कप्तानी पर विवाद जारी, कोहली के बयान पर BCCI का पलटवार

Controversy over captaincy continues, BCCI retaliates on Kohlis statement
कप्तानी पर विवाद जारी, कोहली के बयान पर BCCI का पलटवार
विराट कोहली vs BCCI कप्तानी पर विवाद जारी, कोहली के बयान पर BCCI का पलटवार
हाईलाइट
  • सीनियर अधिकारी ने कहा है कि
  • विराट कोहली ऐसा नहीं कह सकते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में घमासान जारी है। वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां  विराट कोहली ने बयान दिया कि वह वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे और डेढ़ घंटे तक चली वीडियो कॉल के कटने से सिर्फ पांच मिनट पहले ही पांचो चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कही थी। कोहली के इस बयान पर मचे विवाद पर अब BCCI का जवाब आया है। 

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि, विराट कोहली ऐसा नहीं कह सकते हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी नहीं दी गई थी। विराट कोहली ने जब टी-20 कप्तानी खुद ही छोड़ दी, तब व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखना आसान नहीं था।

टी-20 की कप्तानी छोड़ना विराट का निजी फैसला था 

उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड ने विराट कोहली से सितंबर में बात की थी और उन्हें टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। साथ ही विराट कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उस सब खुद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट को फोन कर यह जानकारी दी थी। 

टी-20 की कप्तानी पर विराट का बयान

टी-20 की कप्तानी को लेकर भी विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की। विराट कोहली ने बताया कि जब उन्होंने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था, तब सबसे पहले BCCI को जानकारी दी। BCCI ने इस फैसले को सही तरीके से लिया, लेकिन उन्हें किसी ने कहा नहीं कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें. बल्कि इसे पॉजिटिव तरीके से लिया गया। 

Created On :   15 Dec 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story