अमेरिका में अश्वेत की मौत: गेल ने कहा, नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी है; मैं भी इसका शिकार हो चुका हूं
डिजिटल डेस्क। वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल ने सोमवार को कहा कि, नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है बल्कि क्रिकेट में भी है। गेल ने यह बात अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कही है।
गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर)। नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं। उन्होंने कहा, मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं, क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए..यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी।
गेल ने कहा, नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है.. यह क्रिकेट में भी है। यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है। अश्वेत शक्तिशाली, अश्वेत और गर्व। मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी मार्क्स रशफोर्ड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि, यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है।
#blacklivesmatter pic.twitter.com/LSEeQ61YRz
— Marcus Rashford (@MarcusRashford) June 1, 2020
Created On :   2 Jun 2020 10:52 AM IST