ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चमके मोईन अली, सुपर किंग्स ने हासिल की सीजन की पहली जीत

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants ऋतुराज गायकवाड़ के बाद चमके मोईन अली, सुपर किंग्स ने हासिल की सीजन की पहली जीत
हाईलाइट
  • चार सालों बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। चार साल बाद चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहुंची थी। जहां एमएस धोनी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर सीजन में पहली जीत दर्ज की। एक हाईस्टोरिंग मुकाबले में ऋतुराज और मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हीरो साबित हुए।

लगातार दूसरे मैच में चमके ऋतुराज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ऋतुराज और कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज नौ ओवरों में 110 रनों की साझेदारी की। ऋतुराज 57 रन और कॉनवे 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी शिवम दुबे, मोईन अली और अंबाती रायडू ने तेजी से क्रमश: 27, 19 और नाबाद 27 रन बनाकर सीएसके को 200 रनों के पार पहुंचाया। जिसके बाद अंतिम ओवर में थाला धोनी ने तीन गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर चेन्नई के स्कोर पर 217 रनों तक पहुंचा दिया। लखनऊ की ओर से बिश्नोई और वुड ने 3-3 विकेट हासिल किए।  

मोईन की फिरकी में फंसी लखनऊ

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को भी काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और महज 21 गेंदों में लगतार दूसरे मैच में अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोईन अली ने मेयर्स को आउट कर चेन्नई की मुकाबले में वापसी कराई। मेयर्स को आउट करने के बाद मोईन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-एक कर लखनऊ के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। एक समय लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही एलएसजी की पारी मोईन और सीएसके के अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने लड़खड़ा गई। अंत में लखनऊ की टीम 7 विकेट गवांकर 205 रन ही बना सकी। 

चेन्नई के गेंदबाजों की कमाल की वापसी

पारी 19वें और 20वें ओवर में हंगरगेकर और देशपांडे ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जिसके बदौलत चेन्नई ने लखनऊ पर 12 रनों की जीत हासिल की।

पारी के 17वें ओवर में गौतम ने चहर पर दबाव बनाते हुए कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने पूरन को आउट कर मुकाबले को लगभग खत्म कर दिया।

पारी के 15वें ओवर में पूरन ने जडेजा के खिलाफ दो छक्के लगाते हुए कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 14वें ओवर में मोईन अली ने स्टॉयनिस को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया।

पारी के 11वें और 12वें ओवर में पूरन और स्टॉयनिस ने हल्ला बोलते हुए कुल 21 रन बटोर लिए।

पारी के 10वेंं ओवर में मोईन अली ने एक छक्का खाने के बाद क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेजकर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।

पावरप्ले के बाद अगले दो ओवरों में सेंटनर और मोईन अली ने हुड्डा और राहुल को पवेलियन भेजकर चेन्नई की मुकाबले में वापसी कराई।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को 53 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

पारी के चौथे ओवर में भी मेयर्स ने चहर पर हल्ला बोलते हुए कुल 17 रन बटोर लिए।

पारी के तीसरे ओवर में भी काइल मेयर्स ने इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे पर हल्ला बोलते हुए कुल 18 रन बटोर लिए।

पारी का पहला ओवर शांति से खेलने के बाद काइल मेयर्स ने बेन स्टोक्स को दो चौके और एक छक्का जड़कर ओवर में कुल 18 रन बटोर लिए। 

चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पारी के 20वें ओवर में जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थाला धोनी ने लगातार दो गेंदों में छक्का लगाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 217 रनों का टोटल हासिल किया। 

पारी के 18वें और 19वें ओवर में क्रमश: 16 और 9 रन बटोरकर 200 का आंकड़ा पार किया।

पारी के 17वेंं ओवर में आवेश खान को एक चौका लगाने के बाद आखिरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टोक्स पवेलियन लौट गए।

पारी के 15वें ओवर में रवि बिश्नोई ने मोईन अली को पवेलियन भेजकर अपना तीसरा विकेट चटकाया। 

पारी के 14वें ओवर में मोईन अली ने आवेश खान को लगातार तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में शिवम दुबे ने रवि बिश्नोई पर दबाव बनाते हुए दो गेंदों में दो छक्के जड़ दिए, लेकिन एक और छक्का लगाने की कोशिश में शिवम 27 रन पर पवेलियन लौट गए।

पारी के 12वें ओवर में शिवम दुबे ने युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर पर दबाव बनाते हुए कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के 11वें ओवर में मार्क वुड ने शानदार वापसी करते हुए कॉनवे को 47 रन स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

पारी के 10वें ओवर में रवि बिश्नोई ने ऋतुराज गायकवाड़ को 57 रन के स्कोर पर आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया।

पारी के 8वें ओवर में ऋतुराज ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद कॉवने ने ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए पिछले मैच के हीरो मार्क वुड को कॉवने और ऋतुराज ने तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।

पारी के 5वें ओवर में ऋतुराज ने गौतम को तीन छक्के लगाते हुए ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए।

पारी का पहला ओवर शांति से खेलने के बाद ऋतुराज और कॉनवे ने दूसरे ओवर में आवेश खान के खिलाफ हल्ला बोलते हुए उनके ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए। 

चेन्नई पर हावी लखनऊ की टीम

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें केवल एक ही बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन गेंदे शेष रहते 6 विकटों से हार थमाई थी। 

स्पिनर्स को मदद करेगी चेन्नई की पिच

चेन्नई का होम ग्राउंड चेपॉक हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रहा है। चेपॉक की पिच काफी स्लो रहती है जिससे यहां स्पिन गेंदबाज को मदद मिलती है। इसलिए मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिनर्स पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स- डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हंगरगेकर

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान

Created On :   3 April 2023 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story