बैंगलोर के रॉयल चैलेंजर्स के सामने चेन्नई के सुपर किंग्स की चुनौती, चिन्नास्वामी के मैदान पर होगी धोनी और विराट की टक्कर
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय और विदेशी सितारों से सजी दोनों टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबले बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत एक जैसी ही रही है। दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं और दो-दो मुकाबलों में दोनों को हार झेलनी पड़ी।
दोनों टीमों की एक जैसी शुरुआत
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात से हार झेलने के बाद मुंबई और लखनऊ पर जीत हासिल की। लेकिन लगातार दो जीत के बाद सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों आखिरी गेंद पर शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रही सुपर किंग्स की टीम बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले को अपने नाम कर दोबारा से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी।
वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान एमएस धोनी की कप्तानी में खेले अनुभवी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी के हाथों में हैं। फाफ की कप्तानी में बैंगलोर का प्रदर्शन नपा-तुला सा रहा है। जहां टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई पर धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। लेकिन अगले दो मैचों में उसे कोलकाता और लखनऊ के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि टीम ने अपने चौथे मुकाबले में वापसी करते हुए दिल्ली को हराकर अब जीत के ट्रैक पर लौट चुकी है।
रॉयल चैलेंजर्स पर भारी सुपर किंग्स की टीम
आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलती है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से 19 बार चेन्नई की टीम ने बाजी मारी है, जबकि बैंगलोर की टीम महज 10 मैच ही जीत सकी है। जबकि एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकल सका था।
चिन्नास्वामी पर पर होगा हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर
बैंगलोर और चेन्नई दोनों ही टीमें इस सीजन भारतीय और विदेशी सुपरस्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। दोनों टीमों के बल्लेबाजी लाइन-अप में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। इसलिए बल्लेबाजों के लिए वरदान माना जाने वाला एम. चिन्नास्वामी के मैदान पर एक बार फिर से दर्शकों को हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर देखने मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- अंबाती रायुडु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और राजवर्धन हंगरगेकर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और वैशाक विजय कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर- डेविड विली, आकाश दीप, करण शर्मा और अनुज रावत।
Created On :   17 April 2023 2:53 PM IST