चहल के नाम रही सीजन की पहली हैट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्नी धनश्री का रिएक्शन

Chahals first hat-trick of IPL season, wife Dhanshrees reaction went viral on social media
चहल के नाम रही सीजन की पहली हैट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्नी धनश्री का रिएक्शन
आईपीएल 2022 चहल के नाम रही सीजन की पहली हैट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्नी धनश्री का रिएक्शन
हाईलाइट
  • राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से मात दी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2022 सीजन के 30वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयलस के बेहतरीन ओपनर जोस बटलर की शानदार सेंचुरी देखने को मिली तो वहीं स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 3 गेंदो पर तीन विकट चटकाकर इस सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की।

उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर श्रेयस अय्यर को 85 रनों पर एवं  शिवम मावी और पैट कमिंस को 0 पर आउट करके  यादगार हैट्रिक पूरी की। वहीं चहल ने अपनी परफॉर्मेंस से  टीम को चौथी जीत हासिल करवाई। जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।

 वहीं इस मैच को चीयर करती हुई स्पिन गेंदबाज चहल की पत्नी धनश्री भी स्टेडियम में मौजूद थी। जैसे ही युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक पूरी की, धनश्री खुशी से स्टैंड्स में कूदने लगी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर धनश्री का ये रिएक्शन बहुत वायरल हो रहा है। 

17वां ओवर डालने आए चहल ने पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को कप्तान संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया। इसके बाद चहल ने चौथी गेंद पर कप्तानी पारी खेल रहे श्रेयस अय्यर को LBW आउट किया। वह 51 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद चहल ने अगली दो गेंदों पर शिवम मावी को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया, जबकि मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले पैट कमिंस को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाकर अपनी हैट्रिक पूरी कर की।

आपको बता दें की भारतीय खिलाड़ियों में चहल से पहले एल बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं। 

Created On :   19 April 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story