कप्तान रोहित ने धमाकेदार अंदाज से जीती अपनी पहली सीरीज, विंडीज का 3-0 से किया सफाया 

Captain Rohit won his first series with a bang, eliminated the Windies 3-0
कप्तान रोहित ने धमाकेदार अंदाज से जीती अपनी पहली सीरीज, विंडीज का 3-0 से किया सफाया 
भारत बनाम वेस्टइंडीज कप्तान रोहित ने धमाकेदार अंदाज से जीती अपनी पहली सीरीज, विंडीज का 3-0 से किया सफाया 
हाईलाइट
  • 16 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज ईडन गार्डन पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रहे रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कैरिबियन टीम को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से धूल चटा दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत ने श्रेयस अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सीरीज के आखरी मैच में 96 रन से मात दी। 

अब भारत और वेस्टइंडीज कोलकाता के ईडन गार्डन पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी। 

वेस्टइंडीज बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी 

भारत से मिले 266 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम का बल्लेबाजी क्रम भारत के गेंदबाजों के सामने एक बार फिर फेल रहा और भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी वेस्टइंडीज के विकेट निकालकर, उन्हें मैच में वापस आने का मौका ही नहीं दिया। शाई होप (5 रन) को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने चार गेंदों के अंदर ब्रैंडन किंग (14 रन) और शमर ब्रुक्स (0) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर के रख दिया। चौथे विकेट के लिए डैरेन ब्रावो और निकोलस पूरन ने 49 गेंदों पर 43 रन जोड़कर टीम की पारी को संभाला, लेकिन इस पार्टनरशिप को प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रावो (20) को आउट कर तोड़ा।

इसके बाद प्रसिद्ध ने अपने अगले ही ओवर में जेसन होल्डर (6) को कैप्टन रोहित के हाथों कैच आउट कराया। फैबियन एलन (0) को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान निकोलस पूरन भी टीम की पारी को नहीं संभाल सके और 39 गेंदों पर 34 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए।

हालांकि, अंत में ओडीयन स्मिथ ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 18 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन वहीं दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो चटकाए। 

अय्यर की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने बनाया सम्मानजनक स्कोर 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत भी बहुत खराब रही और उसने तीन विकेट मात्र 42 रन के अंदर ही गवां दिए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 124 गेंदों पर 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को फिर मैच में ला खड़ा किया। पंत ने 56 तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 80 रन की पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव इस बार कुछ खास कमान नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हुए। अंत में दीपक चाहर ने बल्ले से बढ़िया योगदान दिया और 38 गेंदों पर 38 रन की पारी खेलकर भारत के लिए सम्मानजनक स्कोर सुनिश्चित किया। 

वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने चार, हैडन वॉल्श और अलजारी जोसफ ने दो-दो वहीं ओडीयन स्मिथ और फैबियन ऐलन ने एक-एक विकेट लिया। 

 ये सीरीज भूलना चाहेंगे विराट कोहली 

पूर्व कप्तान कोहली के लिए ये सीरीज भुलाने वाली रही, पहले मैच में वह सिर्फ 8 रन बना पाए, दूसरे मैच में भी 18 रन पर आउट हो गए और अब तीसरे मैच में तो खाता भी नहीं खोल सके।  

विराट कोहली का वनडे क्रिकेट करियर में ये 15वां शून्य है। भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने की लिस्ट में विराट का नाम सातवें नंबर पर है, नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं जो अपने करियर में 20 बार जीरो पर आउट हुए है।  

Created On :   11 Feb 2022 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story