राहुल पर उठ रहे सवालों पर कप्तान रोहित ने दिया जवाब, कहा- राहुल ही करेंगे वर्ल्ड कप में ओपनिंग 

Captain Rohit gave the answer on the questions being raised on Rahul, said- Rahul will open in the World Cup
राहुल पर उठ रहे सवालों पर कप्तान रोहित ने दिया जवाब, कहा- राहुल ही करेंगे वर्ल्ड कप में ओपनिंग 
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 राहुल पर उठ रहे सवालों पर कप्तान रोहित ने दिया जवाब, कहा- राहुल ही करेंगे वर्ल्ड कप में ओपनिंग 
हाईलाइट
  • गंभीर ने भी दिया राहुल का साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब सिर्फ एक महीना ही बचा हुआ है। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ने भी अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा कर तैयारियों को पुख्ता करने में लग गई है। लेकिन उससे पहले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीधा जवाब देते हुए सभी सवालों को खारिज कर दिया है। 

राहुल ही करेंगे ओपनिंग, विराट थर्ड ऑप्शन- रोहित शर्मा 

दरअसल, एशिया कप 2022 के खत्म होने के बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या ओपनिंग बल्लेबाज राहुल की जगह पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग का मौका देना चाहिए? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यही सवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी पूछा गया। जिसके जवाब में रोहित ने कहा कि,  "विराट कोहली निश्चित रूप से टी20 विश्व कप के लिए हमारे लिए ओपनिंग ऑप्शन हैं और हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे। चूंकि हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया है, वह अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह हमारे लिए निश्चित ही एक विकल्प है।" 

लेकिन इसके बाद रोहित ने साफ कर दिया की इस वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर राहुल ही भारत की पहली पसंद होंगे। रोहित ने कहा,  "केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे। उनके प्रदर्शन पर कभी-कभी किसी का ध्यान नहीं जाता है। लेकिन राहुल टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं।


गंभीर ने भी दिया राहुल का साथ 

इससे पहले पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी राहुल पर सवाल उठा रहे लोगों को निशाना बनाते हुए कहा था कि, "आप जानते हैं भारत में क्या होता है? जैसे ही कोई बहुत अच्छा करने लगता है... उदाहरण के लिए, जब विराट कोहली ने आखिरी मैच में शतक बनाया, तो हम सभी भूलने लगते हैं कि राहुल और रोहित ने लंबे समय में क्या किया है।" 

गंभीर ने आगे कहा, "जब आप कोहली से ओपनिंग कराने की बात करते हैं, तो सोचिए केएल राहुल का क्या होगा? कल्पना कीजिए कि वह कितनी असुरक्षा महसूस कर रहे होंगे। कल्पना कीजिए कि अगर उन्हें पहले मैच में कम स्कोर मिलता है, तो इस बात पर एक और बहस होगी कि कोहली को अगले गेम में ओपन करना चाहिए। आप अपने टॉप क्लास प्लेयर्स को उस स्थिति में नहीं चाहते हैं, खासकर केएल राहुल, जिनके पास शायद रोहित शर्मा या विराट कोहली से अधिक क्षमता है। कल्पना कीजिए कि केएल राहुल विश्व कप में जाने के बारे में सोच रहे हैं, "क्या होगा अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बनाऊं? अगर मुझे विराट कोहली से रिप्लेस किया जाए तो क्या होगा?" आप ऐसा नहीं चाहते।"

एशिया कप में खराब प्रदर्शन की वजह से उठ रहे हैं सवाल

गौरतलब है कि, राहुल पर उठ रहे इन सवालों का कारण उनका हालिया फॉर्म है। दरअलस, अभी कुछ दिनों पहले खत्म हुए एशिया कप में राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। राहुल इस एशिया कप में खेले पांच मुकाबलों में महज 122 के स्ट्राइक रेट से 132 रन ही बना पाए। जबकि विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा था। जिसकी वजह से राहुल के टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने पर सवाल उठाए जा रहे थे।   
 

Created On :   18 Sept 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story