CAB ने स्कोरर, अंपायरों का बकाया चुकाया

CAB paid dues to scorers, umpires
CAB ने स्कोरर, अंपायरों का बकाया चुकाया
CAB ने स्कोरर, अंपायरों का बकाया चुकाया
हाईलाइट
  • सीएबी ने स्कोरर
  • अंपायरों का बकाया चुकाया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने मई में BCCI से मिले 16 करोड़ से ज्यादा एडहॉक एडवांस के जरिए अपने स्कोरर, अंपायरों और मैच पर्यवेक्षकों का भुगतान कर दिया है। सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने इस बात की जानकारी दी। BCCI की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, सीएबी उन संघों में थी जिसे मई के महीने में 25 लाख से ज्यादा का भुगतान मिला था। BCCI की वेबसाइट के मुताबिक सीएबी के खाते में एडहॉक एडवांस के तौर पर 16,20,00,000 रुपये जमा कराए गए हैं।

सीएबी अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने आईएएनएस से कहा, हमें बोर्ड से यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट मिल गया था। इसके बाद हमें 15 करोड़ से ज्यादा की रकम जीएसटी सहित लंबित पड़े भुगतान के तौर पर दी गई है। इस रकम के माध्यम से हमने यह सुनिश्चित किया कि सभी स्कोरर, अंपायरों के अलावा मैच पर्यवेक्षकों का भुगतान कर दिया जाए और उनके सभी तरह के भुगतान कर दिए गए हैं।

वहीं सीएबी ने अपनी सुरक्षित रहो मुहिम के तहत इस महीने की शुरुआत में फैसला किया था कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण वह अपने सभी सहयोगियों और आजीवन सदस्यों की सदस्यता 2020-21 सीजन के लिए बढ़ा रही है।

 

Created On :   27 July 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story