आईपीएल से BCCI को बंपर कमाई, ऑरेंज और पर्पल कैप को भी मिले स्पोंसर्स 

BCCI got bumper earnings from IPL, Orange and Purple Cap also got sponsors
आईपीएल से BCCI को बंपर कमाई, ऑरेंज और पर्पल कैप को भी मिले स्पोंसर्स 
आईपीएल 2022 आईपीएल से BCCI को बंपर कमाई, ऑरेंज और पर्पल कैप को भी मिले स्पोंसर्स 
हाईलाइट
  • बोर्ड ने पहली बार सीजन के लिए सभी नौ प्रायोजन स्लॉट भरे हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ब्रेक के बाद घर वापसी कर रहे आईपीएल पर पैसों की बरसात होना शुरू हो गई है। आज से शुरू होने जा रहे इस महाकुंभ से भारतीय क्रिकेट बोर्ड 1000 करोड़ से भी ज्यादा की बंपर कमाई करने वाला है। 

हर साल टूर्नामेंट का अहम हिस्सा पर्पल कैप (Purple Cap) और ऑरेन्ज कैप (Orange Cap) को भी इस बार स्पॉन्सर मिल गया है। सूत्रों के मुताबिक, सऊदी की एक तेल कंपनी Aramco ने ऑरेन्ज और पर्पल कैप के लिए स्पॉन्सरशिप को साइन किया है। इसकी स्पॉन्सरशिप के लिए करीब 65 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। ये पहली बार है जब ऑरेंज और पर्पल कैप को भी स्पॉन्सर मिले हैं।  

बता दें आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप तो वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। आईपीएल इतिहास में ये पहली बार होगा कि बीसीसीआई को 1000 करोड़ रुपये एक ही सीजन से मिलने के आसार हैं। 

ये होंगे आईपीएल में इस बार स्पोंसर्स 

बीसीसीआई ने इस बार टाइटल स्पॉन्सर के लिए TATA को साइन किया है। इसके अलावा दो एसोसिएट स्पॉन्सर भी हैं। टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा BCCI को 400 करोड़ से अधिक रुपये प्रति सीजन देगा।

04-1 

इस बार Swiggy, Rupay, Paytm, Dream 11, Cred सहित कई अन्य कई कंपनियों के विज्ञापन भी मैच के दौरान नजर आएंगे। आईपीएल के पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी कई अवॉर्ड दिए जाते हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के स्पॉन्सर मिलते हैं। बोर्ड ने Rupay और Swiggy के साथ सालाना 48-50 करोड़ रुपये की डील साइन की है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड ने पहली बार सीजन के लिए सभी नौ प्रायोजन स्लॉट भरे हैं।

 

Created On :   26 March 2022 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story