IPL Schedule: BCCI का प्रस्ताव 26 सिंतबर से 8 नवंबर के बीच हो मैच, ब्रॉडकास्टर और फ्रैंचाइजी नाखुश
- BCCI 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच IPL के 13वें सीजन का आयोजन कराना चाहता है
- ब्रॉडकास्टर और फ्रैंचाइजी BCCI के इस प्रस्तावित शेड्यूल से खुश नहीं हैं
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (IPL) 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को आयोजित कराना चाहता है। BCCI चाहता है कुल 44 दिन में 60 मैच खेले जाएं। लेकिन ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया और फ्रैंचाइजी BCCI के इस प्रस्तावित शेड्यूल से नाखुश हैं। इसकी वजह शेड्यूल दिवाली का सप्ताह बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, स्टार इस शेड्यूल के दौरान विज्ञापनों की डील चाहता है और वह दिवाली सप्ताह का अच्छे से उपयोग करना चाहता है। दीवाली 14 नवंबर को है और स्टार चाहता है कि IPL उस सप्ताह के अंत में समाप्त हो। BCCI के प्रस्तावित शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इसका मतलब दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो दृश्यता और रेटिंग को प्रभावित करेगा। बता दें कि, इस साल IPL 29 मार्च से शुरु होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दीवाली की तारीखों के लिए BCCI के सामने अढ़चन ऑस्ट्रेलिया का दौरा
दीवाली की तारीखों के लिए BCCI के सामने अढ़चन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता है। दरअसल, भारतीय टीम को इस साल के अंत में तीन दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जिसके लिए टीम को बहुत पहले जाना होगा।
टीम इंडिया 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरा के लिए जा सकती है
बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अगर IPL 8 नवंबर तक समाप्त हो जाता है, तो टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकती है। अनिवार्य कोविड-19 जांच से गुजरना, प्रैक्टिस और वार्म-अप मैचों को सयम रहते शुरू करना होगा, ताकि पहला टेस्ट निर्धारित समय से शुरू हो सके। इसके अलावा भारत प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट से पहले एक दिन-रात का वार्म-अप मैच खेलना चाहता है और यह शेड्यूल में शामिल होगा।
IPL के शेड्यूल पर फाइनल फैसला होना बाकी
26 सितंबर से 8 नवंबर तक IPL को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाना है। हालांकि गवर्निंग काउंसिल को अभी इस पर आखिरी बैठक करनी है और इसे मंजूरी देनी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इस साल T-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही IPL के फाइनल शेयड्यूल की घोषणा होने की उम्मीद है।
स्टार इंडिया को इस साल एड से 3300 करोड़ रुपए कमाई की उम्मीद
स्टार ने IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए है। स्टार को इस साल आईपीएल से 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद है। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए हैं।
Created On :   20 July 2020 9:01 AM IST