टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम महमूदउल्लाह को नहीं मिली जगह

Bangladesh team Mahmudullah did not get place for T20 World Cup, Liton Das returned
टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम महमूदउल्लाह को नहीं मिली जगह
लिटन दास लौटे टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम महमूदउल्लाह को नहीं मिली जगह
हाईलाइट
  • टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम महमूदउल्लाह को नहीं मिली जगह
  • लिटन दास लौटे

डिजिटल डेस्क, ढाका। इस साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में महमूदउल्लाह को जगह नहीं दी गई है। मुशफिकुर रहीम भी शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में इस प्रारूप से संन्यास ले लिया है।

वहीं बांग्लादेश की टी20 योजनाओं में लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, हसन महमूद और नजमुल हुसैन शान्तो को फिर से शामिल किया गया है, जबकि परवेज हुसैन एमोन, अनामुल हक, मेहदी हसन और मोहम्मद नईम को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।

यही टीम न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलेगी। उस श्रृंखला में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के अलावा, पाकिस्तान की टीम भी शामिल होने वाली है। ये सीरीज टी20 विश्व कप से ठीक पहले 7 से 14 अक्तूबर के बीच खेली जाएगा। महमूदउल्लाह लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में 106.12 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए और इस साल आठ टी20 पारियों में कुल 151 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश की विश्व कप टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, मौसादक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शान्तो और नसुम अहमद

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Sept 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story