भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल, लिटन दास करेंगे कप्तानी

Bangladesh captain Tamim Iqbal ruled out of ODI series against India, Liton Das will captain
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल, लिटन दास करेंगे कप्तानी
भारत बनाम बांग्लादेश भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल, लिटन दास करेंगे कप्तानी
हाईलाइट
  • 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगी टेस्ट सीरीज

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका अब टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है, जो कि 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा। तमीम को यह चोट बुधवार को एक अभ्यास मैच के दौरान लगी थी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तमीम की जगह पर कप्तानी के लिए विकेटकीपर लिटन कुमार दास को चुना है। 28 वर्षीय लिटन ने 2015 में भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था। लिटन ने अब तक 57 वनडे में 1835 रन बनाये हैं। वह पहली बार वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। वह 50 ओवर फॉर्मेट में बांग्लादेश के 15वें कप्तान बनेंगे।

इससे पहले गुरुवार सुबह तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे। बीसीबी ने तस्कीन की जगह पर शोरीफुल इस्लाम को टीम में बुलाया है, जो फिलहाल इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट में खेल रहे हैं।

20 नवंबर को तस्कीन एक घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए थे। वह पिछले कुछ दिनों से दर्द निवारक इंजेक्शन ले रहे हैं। इससे पहले वह साल की शुरूआत में भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। भारत के खिलाफ पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Dec 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story