बयान: डेविड वॉर्नर ने कहा-कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले लूंगा, तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना मुश्किल

Australia opening Batsman David Warner hints at T20 retirement in few years to prolong Test, ODI career
बयान: डेविड वॉर्नर ने कहा-कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले लूंगा, तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना मुश्किल
बयान: डेविड वॉर्नर ने कहा-कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले लूंगा, तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना मुश्किल
हाईलाइट
  • वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 76 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2079 रन बनाए हैं
  • वॉर्नर ने कहा
  • मेरे लिए तीनों फॉर्मेट में खेल पाना मुश्किल

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आगामी दो वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में और अगले साल भारत में होना है। वॉर्नर ने कहा, अगर आप टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो हमें लगातार दो वर्ल्ड कप खेलने हैं। यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसे मैं आने वाले कुछ सालों में छोड़ सकता हूं।

तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना मुश्किल
33 साल के वॉर्नर ने कहा, मुझे शेड्यूल पर ध्यान देना होगा। मेरे लिए तीनों फॉर्मेट में खेल पाना मुश्किल होगा और उन सभी लोगों को शुभकामनाएं जो तीनों फॉर्मेट में खेलना जारी रखते हैं। आप डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों से बात करिए, जो ऐसा काफी लंबे समय तक कर चुके हैं। यह काफी मुश्किल हो जाता है।

वॉर्नर ने कहा, मेरे तीन बच्चे हैं और पत्नी है और ऐसे में लगातार दौरा करना मुश्किल हो जाता है। अगर मुझे एक फॉर्मेट छोड़ने का फैसला लेना पड़ता है, तो मैं शायद इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट छोडूंगा। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 76 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2079 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

वॉर्नर ने बताया कि क्यों उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) से ब्रेक लिया। उन्होंने कहा, मेरे पास कोई BBL टीम नहीं है, मैंने इस दौरान ब्रेक लिया और यह मेरे शरीर और दिमाग के लिए था। मैं अगली सीरीज के लिए तैयार हो रहा हूं।

Created On :   11 Feb 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story