साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने लगाई खिताब की हैट्रिक, रिकॉर्ड छठी बार बनी टी-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन
- कंगारू टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाते हुए रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है
डिजिटल डेस्क, केपटाउन। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाते हुए रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के आठ संस्करणों के इतिहास में कंगारू टीम छठी बार चैम्पियन बनी है।
— ICC (@ICC) February 26, 2023
बेथ मूनी का चला बल्ला
केपटाउन के मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया। ओपनिंग बल्लेबाज बेथ मूनी ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए महज 53 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल डाली। ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने भी मूनी का अच्छा साथ निभाते हुए 29 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 156 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल और मारिजैन कप्प ने सर्वाधिक 2-2 विकेट हासिल किए।
लौरा की पारी पर फिरा पानी
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में 157 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेजबान टीम ने शुरुआती 11 ओवरों में महज 55 रनों पर अपने चार खिलाड़ियों को गवां दिया। लेकिन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली ओपनिंग बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक झोर संभाले रखा। लौरा ने महज 48 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद लौरा अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर, ब्राउन, शुट्ट और जोनासेन ने 1-1 विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड छठी बार चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया
साल 2009 में शुरु हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के पहले संस्करण पर इंग्लैंड की टीम ने कब्जा जमाया था। जबकि इसके बाद अगले तीन सीजन ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी। जिसके बाद साल 2016 में वेस्ट इंडीज की टीम ने खिताब जीता। लेकिन इसके बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार तीन बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रिकॉर्ड छठी बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया महिला- एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।
साउथ अफ्रीका महिला- लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजैन कप्प, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
Created On :   26 Feb 2023 3:56 PM GMT