दिल्ली से मैच जीतने के बाद रोहित ने युवा स्पिनर राहुल चाहर की जमकर तारीफ की
- चाहर ने मैच में मुंबई के लिए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 40 रन से हराया। इस जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा गेंदबाज राहुल चाहर की जमकर तारीफ की है। चाहर ने मैच में मुंबई के लिए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा, चाहर अपनी रणनीति के साथ तैयार रहते हैं और उसे लागू भी करने की कोशिश करते हैं और यह एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खासा परेशानी बने रहे, उन्होंने काफी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की। मैच से पहले ही राहुल ने मुझे इस रणनीति के बारे में बताया था। मैच में रोहित ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए और T-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए।
रोहित अब T-20 क्रिकेट में 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित (8018) के अलावा सुरेश रैना (8216) और विराट कोहली (8183) इस मुकाम पर पहुंचे हैं। IPL में 2008 के बाद से रोहित 181 मैचों में 4716 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 307 टी-20 मैच खेले हैं। भारत के लिए रोहित ने 94 टी-20 मैचों में कुल 2331 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ इस जीत के बाद मुंबई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
Created On :   19 April 2019 3:29 PM IST