क्रिकेट: हरभजन के बाद अब युवराज सिंह पूर्व कोच ग्रैग चैपल पर भड़के, जानिए ट्विट कर क्या कहा?
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बाद अब पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूर्व कोच ग्रैग चैपल को आड़े हाथों लिया है। हरभजन ने भारत के कोच रह चुके ग्रेग चैपल के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा समय बताया था। चैपल ने एक शो पर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा था कि, उन्होंने धोनी को हर बार गेंद को सीमारेखा के बाहर मारने के बजाए शॉट को नीचे खेलने की सलाह देते थे। इस पर हरभजन ने ट्वीट किया था, उन्होंने धोनी को शॉट नीचे रखकर खेलने की सलाह इसलिए दी थी, क्योंकि कोच हर किसी को मैदान के बाहर पहुंचा रहे थे। वह अलग खेल खेल रहे थे।
He asked Dhoni to play along the ground coz coach was hitting everyone out the park.. He was playing different games #worstdaysofindiancricketundergreg https://t.co/WcnnZbHqSx
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 13, 2020
हरभजन के बाद युवराज ने चैपल पर निशाना साधा
अब युवराज ने हरभजन के ट्वीट के जवाब में चैपल पर निशाना साधते हुए लिखा, धोनी और युवी अंत में कोई छक्का नहीं, नीचे शॉट मारो। जवाब से पहले युवराज ने हंसने वाला इमोजी भी बनाया था। बता दें कि, चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा और कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद रहे जिसमें तत्कालीन कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल थे।
Msd and Yuvi no sixes in the last 10 play down the ground
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 13, 2020
सबसे ताकतवर बल्लेबाज हैं धोनी
चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के साथ फेसबुक पेज पर बात करते हुए कहा था, मुझे याद है कि जब मैंने धोनी को पहली बार बल्लेबाजी करते देखा तो मैं हैरान रह गया था। उस समय वह भारत में सबसे चमकदार क्रिकेट खिलाड़ी थे। वह काफी अलग तरह से पोजीशन में आकर गेंद को मारते थे। मैंने जितने भी बल्लेबाज देखे हैं, उनमें से वो सबसे ताकतवर हैं।
चैपल ने कहा था, मुझे उनकी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी याद है। उनकी ताकतवर बल्लेबाजी उस समय बेहतरीन थी। अगला मैच पुणे में था और मैंने धोनी से कहा था कि आप हर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के बजाए शॉट नीचे रखकर क्यों नहीं खेलते। अगले मैच में हम तकरीबन 260 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और अच्छी स्थिति में थे। धोनी ने कुछ दिन पहले जो बल्लेबाजी की थी, वह उससे उलट बल्लेबाजी कर रहे थे।
चैपल ने कहा, हमें 20 रन चाहिए थे और धोनी ने 12वें खिलाड़ी आरपी सिंह के जरिए मुझसे छक्का मारने को पूछा था। मैंने कहा, तब तक नहीं जब तक लक्ष्य एक अंक में नहीं आ जाता। फिर जब हमें छह रन की जरूरत थी तो, उन्होंने छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।
Created On :   15 May 2020 10:49 AM IST