वेस्टइंडीज को शिकस्त देने के बाद, रैंकिंग में नं-1 पायदान पर पहुंचा भारत
- अब श्रीलंका भारतीय दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने आ रही है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 सीरीज में कैरिबियाई टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद , भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। भारत के अब 269 रेटिंग हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के भी इतने ही है, लेकिन भारत के पास इंग्लैंड से ज्यादा प्वाइंट्स है।
A new team on top of the ICC @MRFWorldwide Men"s T20I Rankings
— ICC (@ICC) February 21, 2022
Details https://t.co/fVOjhQo8J5
#TeamIndia are now No.1 in the ICC Men"s T20I Team rankings pic.twitter.com/3LeMLGOtD3
— BCCI (@BCCI) February 21, 2022
आईसीसी की ओर से जारी टी20 लेटेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के 39 मैचों में रैंकिंग पीरियड के दौरान 10484 प्वाइंट्स है, जोकि इंग्लैंड से 10 ज्यादा है। भारत और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान (266 रेटिंग), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) शीर्ष-5 में बने हुए है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ 4-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया (249) छठे स्थान पर कायम है।
कमजोरी बनी ताकत
भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को भारत ने अपनी धरती पर करारी शिकस्त दी है, वनडे में 3-0 से सफाया करने के बाद टी-20 में भी भारत ने मेहमानों का यहीं हाल किया। टी-20 सीरीज में युवाओं का प्रदर्शन शानदार रहा।
लेकिन इस दौरान भारत की एक कमजोरी अब उसकी ताकत बनती हुई नजर आ रही है। यह कमजोरी टारगेट को डिफेंड करना था। रोहित शर्मा ने रविवार को तीसरा टी20 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम टारगेट चेज करने में बेहतरीन टीम हैं, लेकिन यह देखकर भी बेहद खुशी हुई कि अब हम टारगेट डिफेंड भी बेहतर तरीके से कर रहे और मैच जीत रहे हैं।
आपको बता दें, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में दो बार पहले बल्लेबाजी की थी और मैच जीते थे। इसके बाद तीन टी-20 की सीरीज में भी ऐसा ही हुआ। यहां भी भारतीय टीम ने आखिरी दो मैच टारगेट डिफेंड करते हुए ही जीते।
अब श्रीलंका की बारी
वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका भारतीय दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने आ रही है, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में होगी। रोहित को अब भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट की कमान सौंप दी गई है। लिमिटेड ओवर में अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत करने वाले हिटमैन से वाइट-बॉल क्रिकेट में भी काफी उम्मीदें है।
Created On :   21 Feb 2022 1:07 PM IST