क्रिकेट: विहारी ने कहा- कोहली की तैयारी से बहुत कुछ सीखा है, उनकी कार्यशैली अद्भुत

A lot has been learned from Kohlis preparation: Vihari
क्रिकेट: विहारी ने कहा- कोहली की तैयारी से बहुत कुछ सीखा है, उनकी कार्यशैली अद्भुत
क्रिकेट: विहारी ने कहा- कोहली की तैयारी से बहुत कुछ सीखा है, उनकी कार्यशैली अद्भुत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी ने रविवार को कहा कि, उन्होंने मैच से पहले कप्तान विराट कोहली की तैयारी से काफी कुछ सीखा है। विहारी ने इंस्टाग्राम पर कहा, कोहली के खेल का सबसे अच्छा हिस्सा उनकी तैयारी है। मैंने उससे काफी कुछ सीखा है। उनकी कार्यशैली भी अद्भुत है।

विहारी ने न्यूजीलैंड में दूसरे टेस्ट में 55 रन बनाए थे। लेकिन घरेलू परिस्थितियों में जब टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ जाने का फैसला करती है तो नंबर छह के बल्लेबाज की जगह नहीं बन पाती। इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। जब हम विदेश में खेलते हैं तो मैं हमेशा रन बनाने की कोशिश करता हूं और लंबी पारी खेलने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।

खुद के ऊपर टेस्ट बल्लेबाज का टैग लगने को लेकर विहारी ने कहा, मैं इस चीज को नहीं बदल सकता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मुझे लगातार रन बनाना है और यही विचार मेरे दिमाग में रहता है। मेरा मानना है कि मेरे अंदर सभी प्रारूपों में खेलने की योग्यता है।

 

Created On :   26 April 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story