वर्ल्ड रिकॉर्ड: 8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक

8 years ago on this day Sachin Tendulkar becomes the first batsman to register hundred international centuries
वर्ल्ड रिकॉर्ड: 8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक
वर्ल्ड रिकॉर्ड: 8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक
हाईलाइट
  • सचिन ने 16 मार्च 2012 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक लगाया था
  • सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 114 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 8 साल पहले आज (16 मार्च) ही के दिन इंटनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था, जिसको तोड़ पाना लगभग असंभव है। सचिन ने 16 मार्च 2012 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक लगाया था। सचिन ने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 114 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी के साथ सचिन इंटनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 100 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उनका यह रिकॉर्ड अब भी कायम है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 

सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे। सचिन को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में लगभग एक साल तक का समय लगा था। सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 463 वनडे में 18,426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15,921 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा एक टी-20 मैच भी खेला है। उन्होंने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों में 34,357 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। 

विराट तोड़ सकते हैं सचिन का यह रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 70 शतक लगाए हैं। वह एकमात्र मौजूदा खिलाड़ी हैं जो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी -
सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 
विराट कोहली (भारत) - 70 
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 63 
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 

Created On :   16 March 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story