आईपीएल 2024: नवीन, मुजीब और फारूकी हो सकते आईपीएल के अगले सीजन से बाहर, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी देने से किया इनकार
- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना चाहते थे तीनों खिलाड़ी
- इसकी वजह से एसीबी ने लिया खिलाड़ियों पर एक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अफगानिस्तान के तीन अहम खिलाड़ी नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल समेत दुनिया भर की लीग्स में धूम मचाने वाले इन तीनों ही गेंदबाजों को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा झटका दिया। दरअसल, एसीबी ने इन तीनों खिलाड़ियों को नो ऑबजेक्शन लेटर यानि की एनओसी देने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से आईपीएल के अगले सीजन में भी इनका खेला मुश्किल नजर आ रहा है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से किया इनकार
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ यह एक्शन सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने की इच्छा जताने के बाद लिया है। एसीबी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इन खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का रिक्वेस्ट करना अपनी नेशनल जिम्मेदारी अफगानिस्तान के लिए खेलने के बजाय अलग-अलग लीगों में हिस्सा लेने की प्राथमिकता को दर्शाता है। इसलिए बोर्ड ने इसके खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाने का फैसला किया है। इसके लिए बोर्ड ने एक कमिटी का भी गठन किया है।
आईपीएल खेलते हैं तीनों खिलाड़ी
गौरतलब है कि नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी तीनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा हैं। जहां नवीन उल हक लखनऊ सुपर सुपर जायंट्स के लिए और फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। वहीं मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। अगर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन तीनों खिलाड़ियों को एनओसी नहीं देता है तो तीनों खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। यह इन इनकी आईपीएल टीमों के लिए बड़ा झटका होगा।
Created On :   26 Dec 2023 1:36 PM IST