भारतीय क्रिकेट: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया सनसनीखेज खुलासा, वर्ल्ड कप के बाद इंजरी को लेकर फैलाई गई अफवाह

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया सनसनीखेज खुलासा, वर्ल्ड कप के बाद इंजरी को लेकर फैलाई गई अफवाह
  • मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया सनसनीखेज खुलासा
  • वर्ल्ड कप के बाद इंजरी को लेकर फैलाई गई अफवाह
  • पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर हैं वरुण चक्रवर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरुण चक्रवर्ती ने वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के बाद भारतीय टी-20 टीम में उनका चयन हुआ था। लेकिन उनके इंटरनेशनल करियर पर इंजरी के चलते महज छह मैचों के बाद ही एक लंबा ब्रेक लग गया। साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले चक्रवर्ती पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम के इस मिस्ट्री स्पिनर ने अपने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा किया है।

तीन मैचों बाद वर्ल्ड कप टीम में एंट्री

दरअसल, वरुण चक्रवर्ती ने साल 2020 और 2021 लगातार दो आईपीएल सीजन में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने अपनी मिस्ट्री स्पिन के दम पर दोनों सीजन में क्रमश: 17 और 18 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले उनका भारतीय टीम में चयन हुआ है। जहां महज तीन मैच खेलने के बाद ही वरुण की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हो गई। लेकिन जितनी जल्दी उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की। उससे भी ज्यादा जल्दी उनकी टीम से छट्टी भी हो गई।

वर्ल्ड कप में बेहद साधारण प्रदर्शन

यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा। इसके साथ ही उन्हें इंजरी भी हो गई। जिसकी वजह से वह भारतीय टीम से बाहर हो गए। लेकिन अब तीन साल से टीम से बाहर चल रहे वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि उनकी इंजरी को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। वर्ल्ड कप के बाद की इंजरी उतनी बड़ी नहीं थी। जितनी बड़ी बताई गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि यह मुझे टीम से बाहर रखने लिए जानबूझ कर किया गया था।

इंजरी के बारे में फैलाई गई अफवाह

भारतीय टीम से इंजरी की वजह से बाहर गए और फिर वापसी ना कर पाने को लेकर अपने एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा, "ये बहुत मुश्किल था क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद चोट बड़ी नहीं थी, ये बहुत छोटी चोट थी। मुझे ठीक होने में दो या तीन सप्ताह लगे। लेकिन उसके बाद मुझे नजरअंदाज कर दिया गया और लोग एक ही वजह देते रहे कि मैं चोटिल हूं। लेकिन दूसरी तरफ में इतने समय तक चोटिल नहीं था। मुझे नहीं पता कि ये अफवाह थी या कोई जानबूझ ये खबर फैला रहा था, जिससे मुझे बाहर रखा जा सके।"

Created On :   14 Feb 2024 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story