वानखेड़े के मैदान पर होगी मुंबई और बैंगलोर की टक्कर, विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-दूसरे के आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। सीजन के पहले राउंड में हुई भिड़ंत में बैंगलोर की टीम ने मुंबई पर एकतरफा जीत दर्ज की थी।
प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं दोनों टीमें
मुंबई और बैंगलोर दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल का यह नया सीजन एक जैसा ही रहा है। दोनों ही टीमों को इस सीजन में खेले 10 मैचों में पांच जीत मिली है और पांच हार झेलनी पड़ी है। लेकिन नेट रन-रेट अच्छा होने की वजह से बैंगलोर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। जबकि मुंबई की टीम आठवें नंबर पर स्थित है। दोनों ही टीमों के चार-चार मुकाबले शेष हैं, जिनमें अच्छा खेल दिखाकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं। लेकिन आज के मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए आगे का सफर थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
वानखेड़े के मैदान पर होगा हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तेज और उछाल भरी रहती है। शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए यहां मदद जरुर उपलब्ध होती है, लेकिन गेंद पुरानी होते ही बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होने लगते हैं। हालांकि यहां की उछाल का फायदा स्पिनर्स को भी मिलता है, लेकिन मैदान छोटा होने की वजह से अक्सर यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने मिलते हैं।
बैंगलोर पर भारी पड़ी है मुंबई इंडियंस
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और पिछले पंद्रह साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने मिलती है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 31 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। इस दौरान 17 मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम ने बाजी मारी है। जबकि 14 बार बैंगलोर की टीम जीती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-1
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, राइली मेरेडिथ, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।
इम्पैक्ट प्लेयर- कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवॉल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप और अनुज रावत।
Created On :   9 May 2023 4:07 PM IST