टी-20 वर्ल्ड कप 2024: एमसीए अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से हुआ निधन, भारत-पाक महामुकाबला देखने गए थे न्यूयॉर्क

एमसीए अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से हुआ निधन, भारत-पाक महामुकाबला देखने गए थे न्यूयॉर्क
  • एमसीए अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से हुआ निधन
  • भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने गए थे न्यूयॉर्क
  • संदीप पाटिल को हराकर काले बने थे एमसीए के अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से एक रोमांचक जीत दर्ज की। लेकिन इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। जहां महामुकाबला देखने न्यूयॉर्क गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

मैच के बाद एमसीए अध्यक्ष का हुआ निधन

दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने के लिए अमेरिका गए थे। वहां उन्होंने न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह महामुकाबला देखा। लेकिन मैच के बाद उनकी तबीयत अचानक ही खराब हो गई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

संदीप पाटिल को हराकर बने थे अध्यक्ष

अमोल काले महाराष्ट्र के डिफ्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं। उन्होंने पिछले साल पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल को हराकर एमसीए अध्यक्ष का चुनाव जीता था। अमोल को देवेंद्र फडणवीस के अलावा आशीष शेलार और शरद पवार का भी समर्थन मिला था। शरद पवार और आशीष शेलार भी एमसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि अमोल काले उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

कैसा रहा भारत-पाक का महामुकाबला?

इस महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवरों में ही महज 119 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली थी। जबकि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 113 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) और हार्दिक पांड्या (2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   10 Jun 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story