भारतीय क्रिकेट: सौराष्ट्र के क्रिकेटर्स के किट बैग में मिली शराब, सीके नायडू ट्रॉफी के लिए चंडीगढ़ गए थे खिलाड़ी
- सौराष्ट्र के क्रिकेटर्स के किट बैग में मिली शराब
- सीके नायडू ट्रॉफी खेलने चंडीगढ़ गए थे खिलाड़ी
- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मिली बोतलें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां घरेलू क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पास शराब की बोतल मिली है। यह मामला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के खिलाड़ियों का है। जिनके पास चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब की 27 बोतलें और दो पेटी बीयर बरामद की गई है। यह सभी शराब और बियर की बोतलें सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम के पांच खिलाड़ियों के किट बैग से मिली है। यह सभी खिलाड़ी सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं।
एयरपोर्ट चेकिंग के दौरान मिली बोतलें
दरअसल, सौराष्ट्र की टीम ने सीके नायडू ट्रॉफी में चंडीगढ़ की टीम को उनके घर में मात दी। इसके बाद वह वापस राजकोट लौट रहे थे। लेकिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कार्गो में सामान रखने से पहले खिलाड़ियों के किट बैग चेक किए गए। तभी सौराष्ट्र के पांच खिलाड़ियों के बैग में 27 बोतल शराब और 2 पेटी बीयर मिली। हालांकि, अभी तक इसको लेकर पुलिस की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। लेकिन इस खबर ने भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों को चौंका दिया।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का बयान
इस पूरी घटना को लेकर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बयान जारी किया गया है। एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई कथित घटना सामने आई है। इस घटना को एसोसिएशन ने अपने संज्ञान में लिया है। यह पूरी घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। इस घटना की पूरी जांच एसोसिएशन करेगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी। बता दें कि अभी तक इस घटना में शामिल खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं।
Created On :   29 Jan 2024 7:38 PM IST