यूजी की फिरकी के बाद यशस्वी ने जड़ा आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकटों से जीता मुकाबला
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता को उनके घर में एकतरफा अंदाज में 41 गेंदें शेष रहते नौ विकटों से मात दी। कमाल की फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने महज 46 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान यशस्वी ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया।
यूजी चहल की फिरकी में फंसी कोलकाता
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया। दो जल्दी विकेट गिरने से दबाव में आई कोलकाता की टीम को कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने संभाला लेकिन इस दौरान वह तेजी से रन बनाने में असफल रहे और 40 गेंदों पर 48 रन ही बना सके। इस पार्टनरशिप को युजवेंद्र चहल ने आकर तोड़ा, जिन्होंने इन्फॉर्म नितीश राणा को शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच कराकर एक उपलब्धि भी अपने नाम की। इस विकेट के साथ युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
इस बीच वेंकटेश ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अंतिम ओवरों में यूजी चहल कोलकाता की टीम पर कहर बनकर टूटे, जहां उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट निकाले। इनमें वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह का विकेट शामिल था। वेंकटेश ने 42 गेंदों पर 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उधर, यूजी चहल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 25 रन देकर केकेआर के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। इनफॉर्म यशस्वी जायसवाल ने पारी के पहले ही ओवर में दो छक्के और तीन चौको की मदद से 26 बना दिए। लेकिन अगले ही ओवर में जोस बटलर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इस बड़े झटके के बावजूद जयसवाल ने अपनी तूफानी पारी जारी रखते हुए महज 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगा दी। तेज-तर्रार फिफ्टी के बाद यशस्वी थोड़ा धीमा हो गए। लेकिन दूसरी ओर से कप्तान संजू सैमसन ने पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना दिए। इस बीच यशस्वी अपने दूसरे आईपीएल शतक के करीब पहुंच गए। अंत में राजस्थान को जीत के लिए 4 जबकि जायसवाल को शतक के लिए 6 रनों की जरुरत थी, लेकिन वो चौका ही लगा सके और अपने शतक से दो रन दूर रह गए। उन्होंने महज 47 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेली।
लाइव अपडेट्स (राजस्थान रॉयल्स)
पारी के 12वें ओवर में भी संजू ने एक छक्का और जायसवाल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में संजू ने तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 20 रन लूट लिए।
पारी के 10वें ओवर में सुयश ने भी अच्छी गेंदबाजी की और महज 6 रन दिए।
पारी के नौवें ओवर में नारायण ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने विपक्षी कप्तान का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
पारी के आठवें ओवर में भी जायसवाल ने एक छक्का लगाया और एक बार से ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में यशस्वी ने एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर संजू सैमसन ने वरुण चक्रवर्ती को जड़ा एक छक्का और एक चौका।
पारी के पांचवे ओवर में जायसवाल ने हर्षित राणा को जड़े दो चौके।
पारी के चौथे ओवर में वरुण चक्रवर्ती को जायसवाल ने जड़ा चौका।
पारी के तीसरे ओवर में जायसवाल ने शार्दुल को जड़े तीन लगातार चौके। इस बीच जायसवाल ने 13 गेंदों पर आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया।
पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल के डायरेक्ट हिट पर जोस बटलर रन आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके।
पारी के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने नितीश राणा को जड़े दो छक्के और तीन चौके। कुटे 27 रन।
लाइव अपडेट्स (कोलकाता नाइट राइडर्स)
पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने सुनील नारायण को जो रूट के हाथों कैच कराया। नारायण ने मात्र 6 रन बनाए।
पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर यूजी चहल ने रिंकु सिंह को जो रूट के हाथों कैच कराया। रिंकु मात्र 16 रन ही बना सके।
पारी के 18वें ओवर में रिंकु सिंह ने संदीप को जड़ा छक्का।
पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे वेंकटेश अय्यर को यूजी चहल ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया। उन्होंने 42 गेंदों पर 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद चहल ने ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को LBW आउट किया। ठाकुर महज 1 रन बना सके।
पारी के 16वें ओवर वेंकटेश अय्यर ने केएम आसिफ को जड़ा छक्का। इसी ओवर में अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक।
पारी के 15वें ओवर में रवि अश्विन ने महज 6 रन।
पारी के 14वें ओवर में छक्का खाने के बाद केएम आसिफ ने शानदार वापसी करते हुए खतरनाक आंद्रे रसेल को रवि अश्विन के हाथों कैच कराया। उन्होंने महज 10 रन बनाए।
पारी के 13वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने यूजी चहल को जड़े दो चौके और एक छक्का।
पारी के 12वें ओवर में केएम आसिफ ने दिए 6 रन।
पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने इन्फॉर्म नितीश राणा को शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच कराया। उन्होंने दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए। इस विकेट के साथ युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
पारी के 10वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने रवि अश्विन को जड़े बैक टू बैक दो छक्के।
पारी के 9वें ओवर में पांच ओवर्स के बाद आई बॉउंड्री।
पारी के 8वें ओवर में रवि अश्विन ने दिए मात्र 6 रन।
पारी के सातवें ओवर में जो रूट ने दिए सिर्फ 8 रन।
पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने दिए मात्र 2 रन।
पारी के पांचवे ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज का ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर संदीप ने शानदार कैच लपका। उन्होंने 12 गेंदों पर दो छक्कों और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए।
पारी के चौथे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने संदीप शर्मा को जड़े बैक टू बैक दो छक्के।
पारी के तीसरे ओवर ट्रेंट बोल्ट को छक्का लगाने के चक्कर में जेसन रॉय को शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच कराया। उन्होंने महज 8 रन बनाए।
पारी के दूसरे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने संदीप शर्मा को लगाया चौका।
पारी के पहले ओवर जेसन रॉय ने ट्रेंट बोल्ट को जड़ा चौका।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
Created On :   11 May 2023 11:15 PM IST