टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट रहे हैं जसप्रीत बुमराह, लगातार दो वर्ल्ड कप में बने सबसे बड़े गेम चेंजर
- न्यूयॉर्क में पाकिस्तान पर भारी पड़े जसप्रीत बुमराह
- जसप्रीत बुमराह ने महज 14 रन देकर लिए 3 विकेट
- वनडे वर्ल्ड कप में भी रहे थे सबसे बड़े गेम चेंजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की। रविवार को न्यूयॉर्क के मैदान पर खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छिनकर 6 रनों से बाजी मारी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम रखा। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी पाकिस्तान के हार का कारण बनी है।
वनडे वर्ल्ड कप में भी दिखा था बुमराह का कमाल
दरअसल, इससे पहले भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपने अजेय अभियान को बनाए रखा था। इस महामुकाबले में भी भारतीय टीम के जीत के नायक जसप्रीत बुमराह ही साबित हुए थे। इस मुकाबले में बुमराह ने अपने 7 ओवरों में महज 19 रन देकर दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को आउट किया था। यह दोनों ही विकेट बुमराह ने पुरानी गेंद के साथ मीडिल ओवर्स में निकाले थे। इस मुकाबले मेंभी बुमराह 'मैन ऑफ द मैच' थे।
न्यूयॉर्क में भी पुरानी गेंद से पलटा मैच का रूख
पिछली बार की तरह इस बार भी जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी ही पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़ी। हालांकि, इस बार बुमराह ने नई और पुरानी दोनों गेंदों से कमाल दिखाया। न्यूयॉर्क के मैदान पर बुमराह ने पहले नई गेंद के साथ पाकिस्तानी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि पुरानी गेंद के साथ अपने कमबैक स्पेल में बुमराह ने जीत की ओर अग्रसर पाकिस्तानी टीम को धाराशाही कर दिया। उन्होंने सबसे बड़े सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट कर भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई। जबकि अपने आखिरी ओवर में उन्होंने इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।
Created On :   10 Jun 2024 1:37 PM IST