आईसीसी टी-20 रैंकिंग: दुनिया का बेस्ट बॉलर आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में टॉप-100 से हुआ बाहर, जानिए क्या है इसकी वजह?
- जसप्रीत बुमराह टी-20 रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर
- मौजूदा टी-20 रैंकिंग में 110वें नंबर पर बुमराह
- लगातार टी-20 नहीं खेलना है इसके पीछे की वजह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। भारतीय टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट के दोनों ही मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे हैं। बुमराह की धारदार गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका है। हालांकि, अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों की हालत खराब करने वाला यह दुनिया का बेस्ट बॉलर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप-100 में भी शामिल नहीं है।
टी-20 रैंकिंग में 110 वें नंबर पर बुमराह
मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे धातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 110वें नंबर पर हैं। हालांकि, इसके पीछे की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि लंबे समय तक टी-20 क्रिकेट नहीं खेलना है। बुमराह ने पिछले साल अगस्त में ही लंबी इंजरी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्हें जुलाई 2022 में पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह लगभग एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे। जबकि अपनी वापसी के बाद भी वह बहुत अधिक टी-20 इंटनेशनल नहीं खेले हैं। इसकी वजह से बुमराह आईसीसी की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-100 से भी बाहर हो गए।
टी-20 वर्ल्ड कप में चला बुमराह का जादू
वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने इस मेगा इवेंट के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट और दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान वह दोनों मैचों में भारतीय टीम के गेम चेंजर साबित हुए हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस मेगा इवेंट में खेले अपने दो मैचों में 7 ओवर की गेंदबाजी में महज 2.86 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करके 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अपने इसी प्रदर्शन की वजह से लगातार दो मैचों में वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे हैं।
Created On :   11 Jun 2024 12:15 PM IST