पीएसएल 2024: रोमांचक फाइनल में दो विकेट से जीती इस्लामाबाद युनाइटेड, दूसरी बार जमाया पीएसएल के खिताब पर कब्जा

रोमांचक फाइनल में दो विकेट से जीती इस्लामाबाद युनाइटेड, दूसरी बार जमाया पीएसएल के खिताब पर कब्जा
  • रोमांचक फाइनल में दो विकेट से जीती इस्लामाबाद
  • दूसरी बार जमाया पीएसएल के खिताब पर कब्जा
  • इमाद वसीम ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन खत्म हो गया है। इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। सोमवार (18 मार्च) को हुए इस सीजन के रोमांचक फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद ने मुल्तान सुल्तान्स को दो विकटों से मात दी। इसके साथ ही इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम ने छह साल का लंबा इंतजार खत्म करके दूसरी बार पीएसएल की ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि दूसरी ओर मुल्तान सुल्तान्स की टीम को लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

इमाद वसीम ने खोला पंजा

इस खिताबी मुकाबले की शुरुआत में मुल्तान सुल्तान्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां इमाद वसीम ने एक ही ओवर में यासिर खान (6 रन) और डेविड विली (6 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान (26 रन) ने उस्मान खान (57 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। जबकि अंतिम ओवरों में अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (नाबाद 32 रन) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 159 रनों तक पहुंचाया। इस्लामाबाद की ओर से इमाद वसीम ने महज 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

मार्टिन गप्टिल का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद युनाइटेड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने महज 55 रनों पर मुनरो (17 रन), सलमान (10 रन) और कप्तान शादाब (4 रन) के रूप में अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गवां दिया था। लेकिन मार्टिन गप्टिल (50 रन) ने एक छोर से तूफानी अर्धशतक लगाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। आजम खान (30 रन) ने भी गप्टिल का अच्छा साथ निभाया। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मुकाबला एक बार फिर से फंस गया। जिसके बाद इमाद वसीम (नाबाद 19 रन) और नसीम शाह (17 रन) ने तूफानी पारियां खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। जबकि हुनैन शाह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस्लामाबाद को एक रोमांचक जीत दिलाई।

Created On :   19 March 2024 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story