आईपीएल 2024: कोलकाता और राजस्थान के बीच 17 अप्रैल को होने वाला मुकाबला होगा रिशेड्यूल! जानिए क्या है इसकी वजह
- 17 अप्रैल को कोलकाता और राजस्थान का मुकाबला
- कोलकाता और राजस्थान का मैच होगा रिशेड्यूल
- रामनवमी पर सिक्योरिटी को लेकर चिंता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। सीजन के पहले हफ्ते में एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस बीच बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का भी एलान कर दिया गया। इसके मुताबिक 17 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला है। लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला यह मुकाबला रिशेड्यूल हो सकता है। बीसीसीआई इस मुकाबले को रिलोकेट या फिर रिशेड्यूल करने के बारे में सोच रही है। इसका मतलब है कि यह मुकाबला किसी दूसरे वेन्यू या फिर दूसरी तारीख पर खेला जा सकता है।
रामनवमी पर सिक्योरिटी को लेकर चिंता
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का यह मुकाबला रामनवमी के दिन होने वाला है। पूरे भारत की तरह कोलकाता में भी रामनवमी बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यही वजह है कि कोलकाता में अथॉरिटी ने इस दिन सिक्योरिटी प्रदान करने को लेकर चिंता जाहिर की है। इसलिए इस मुकाबले को रिलोकेट या फिर रिशेड्यूल करने की प्लानिंग चल रही है। केवल रामनवमी ही नहीं बल्कि इस मुकाबले की तारीख के आसपास देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही होंगी। इसलिए सभी पहलुओं को अच्छी तरह से देखने को बाद बीसीसीआई मुकाबले को लेकर फैसला लेगी।
कोलकाता का होम मैच हो सकता है कम
आईपीएल के हर सीजन में सभी टीमें 14 लीग मुकाबले खेलती हैं। इनमें से सात मुकाबले टीमों के घरेलू मैदान पर आयोजित कराए जाते हैं। ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 अप्रैल को होने वाला मुकाबला सीजन 32वां मैच होने वाला है। जबकि कोलकाता के लिए यह तीसरा होम मैच होगा। लेकिन अगर बीसीसीआई इस मुकाबले को रिलोकेट करती है तो कोलकाता को एक होम मैच मिस करना पड़ेगा। हालांकि, मुकाबले को रिशेड्यूल करने का ज्यादा चांस है। लेकिन अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस मुकाबले को लेकर क्या फैसला करती है।
Created On :   1 April 2024 4:04 PM IST