आईपीएल 2024: टॉप चार में एंट्री करने के लिए हैदराबाद और लखनऊ की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

टॉप चार में एंट्री करने के लिए हैदराबाद और लखनऊ की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • अपना 12वां मैच खेलेंगी दोनों टीमें
  • दोनों टीमों को मिली है 6-6 जीत
  • सातवीं जीत की तलाश में दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 57वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए यह नया सीजन काफी शानदार रहा है। हैदराबाद और लखनऊ दोनों ही टीमों ने इस सीजन अपने 11 मुकाबलों में से 6-6 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दोनों टीमों को 5-5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। इसलिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक और जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों टीमों के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है। जहां पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई, चेन्नई, पंजाब, बेंगलुरु, दिल्ली और राजस्थान को मात दी है। जबकि टीम को कोलकाता, गुजरात, बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई के खिलाफ हार मिली है। वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पंंजाब, बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई के खिलाफ एक-एक और चेन्नई के खिलाफ दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि टीम को दिल्ली के खिलाफ एक और राजस्थान और कोलकाता के खिलाफ दो बार शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसलिए इस सीजन छह-छह मुकाबले जीत चुकी दोनों टीमें इस मुकाबले में सातवीं जीत के साथ प्लेऑफ की ओर बड़ा कदम बढ़ाना चाहेंगी।

हैदराबाद पर लखनऊ की एकतरफा बढ़त

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की रायवलरी काफी नई है। दोनों टीमें आईपीएल में केवल तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान लखनऊ की टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए तीनों मुकाबलों में हैदराबाद को धूल चटाई है। जबकि हैदराबाद को अब भी लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश है। इसके अलावा हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया है। जहां लखनऊ की टीम ने होम टीम को सात विकटों से करारी शिकस्त थमाई थी। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरने वाली हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितिश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, सनवीर सिंह।

Created On :   8 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story