SRH vs LSG Updates: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया तूफान, सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकटों से दर्ज की एकतरफा जीत
- अपना 12वां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
- दोनों टीमों को मिली है 6-6 जीत
- सातवीं जीत की तलाश में दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एकतरफा अंदाज में 10 ओवर शेष रहते 10 विकटों से जीत हासिल की। ट्रैविस हेड (नाबाद 89 रन) और अभिषेक शर्मा (नाबाद 75 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को एकतरफा जीत दिलाई। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम ने इस सीजन अपनी सातवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए अपना टिकट लगभग पक्क कर लिया। जबकि सीजन अपनी छठवीं हार के साथ लखनऊ की टीम के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई।
बडोनी और पूरन ने खेली शानदार पारियां
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। भुवनेश्वर कुमार ने एक के बाद एक क्विंटन डी कॉक (2 रन) और मार्कस स्टोइनिस (3 रन) को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (29 रन) और क्रुणाल पांड्या (24 रन) की जोड़ी ने एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन दोनों बल्लेबाज सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद आयुष बडोनी (नाबाद 55 रन) और निकोलस पूरन (नाबाद 48 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में 99 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 165 रनों का अच्छा टोटल खड़ा किया। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
हेड और अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम धमाकेदार शुरुआत की। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की इनफॉर्म ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। जेबकि पावरप्ले के बाद भी अपनी आक्रमक बल्लेबाजी को जारी रखते हुए दोनों बल्लेबाजों ने डेढ़ सौ रनों की साझेदारी पूरी की। दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ के हर एक गेंदबाज को अपने रडार पर लेते हुए महज 9.4 ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। ट्रैविस हेड 30 गेंदों में 8 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि अभिषेक शर्मा 28 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद लौटे। लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी गेंदबाज का ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी का जवाब नहीं था।
Live Updates
- 8 May 2024 8:49 PM IST
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर सौ रनों के पार
एक के बाद एक कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी निकोलस पूरन और आयुष बडोनी को जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 15वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 103 रन है।
- 8 May 2024 8:38 PM IST
पैट कमिंस ने क्रुणाल पांड्या को किया रन आउट
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रुणाल पांड्या ने मुश्किल परिस्थितियों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी पारी खेली। लेकिन एक रन चुराने की कोशिश कर रहे पांड्या को 24 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस डायरेक्ट हिट लगाकर पवेलियन भेज दिया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 69 रन है।
- 8 May 2024 8:25 PM IST
पैट कमिंस ने केएल राहुल को भेजा पवेलियन
शुरुआती ओवरों में एक के बाद एक क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान केएल राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी संभाली। लेकिन सेट होने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में राहुल 29 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर टी नटराजन को कैच थमा बैठे। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन है। - 8 May 2024 8:00 PM IST
भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को किया आउट
अपने पिछले ओवर में क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। नितिश कुमार रेड्डी के बाद सनवीर सिंह ने एक कमाल का कैच पकड़ा। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 23 रन है।
- 8 May 2024 7:48 PM IST
भुवनेश्वर कुमार ने क्विंटन डी कॉक को भेजा पवेलियन
खराब फॉर्म की वजह से पिछले कुछ मुकाबले बाहर बैठने वाले क्विंटन डी कॉक ने इस मुकाबले में वापसी की। लेकिन इस मुकाबले में भी उनका खराब फॉर्म जारी रहा। भुवनेश्वर कुमार ने डी कॉक को 2 रन के निजी स्कोर पर नितिश कुमार रेड्डी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 15 रन है।
- 8 May 2024 7:11 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा।
सनराइजर्स हैदराबाद: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर।
- 8 May 2024 7:08 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।
Created On :   8 May 2024 7:07 PM IST