RCB vs CSK Updates: आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से दी मात, लगातार छठवां मैच जीतकर किया प्लेऑफ में क्वालिफाई

आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से दी मात, लगातार छठवां मैच जीतकर किया प्लेऑफ में क्वालिफाई
  • अपना आखिरी लीग मुकाबला खेल रही हैं दोनों टीमें
  • जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी चेन्नई
  • बेंगलुरु को 18 रन या 18.1 ओवर में जीत जरूरी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 27 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।आरसीबी की इस जीत में सभी बल्लेबाजों सहित सभी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही आरसीबी की टीम ने सीजन में लगातार छठवीं जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का सफर इस सीजन खत्म हो गया। आरसीबी की टीम अब 22 मई को तीसरे नंबर की टीम के साथ अहमदाबाद में एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।

आरसीबी के सभी बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने 78 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। हालांकि, अपने अर्धशतक से पहले विराट कोहली (47 रन) पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बावजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (54 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाया। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद डु प्लेसिस भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नॉक-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। दोनों ओपनर बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद रजत पाटिदार और कैमरन ग्रीन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन अर्धशतक से पहले रजत पाटिदार (41 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद कैमरन ग्रीन (नाबाद 38 रन), दिनेश कार्तिक (14 रन) और ग्लैन मैक्सवेल (16 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए। सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 218 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

रचिन, जडेजा और धोनी की पारियां गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि इनफॉर्म डेरिल मिचेल (4 रन) भी सस्ते में चलते बने। इस दोहरे झटके के बाद रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर चेन्नई की पारी संभाली। लेकिन सेट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (33 रन) पवेलियन लौट गए। हालांकि, रचिन रवींद्र (61 रन) ने अपनी पारी बरकरार रखते हुए अपना पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन अर्धशतक के बाद वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि शिवम दुबे (7 रन) और मिचेल सेंटरन (3 रन) भी सस्ते में चलते बने। इसके बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 42 रन) और एमएस धोनी (25 रन) की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन आखिरी ओवर में यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को जीत के साथ-साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कराया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से यश दयाल ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 18 May 2024 3:18 PM GMT

    पावरप्ले में दोनों टीमों ने दिखाया शानदार खेल

    बारिश के बाद दोबारा शुरू हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में आरसीबी के स्कोर को पचास रनों के पार नहीं पहुंचने दिया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 42 रन है।

  • 18 May 2024 2:22 PM GMT

    अच्छी शुरुआत के बाद बारिश ने डाला मैच में खलल

    कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की। लेकिन तीसरे ओवर के बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाल दिया। इसकी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा। इस समय विराट कोहली 9 गेंदों में 21 रन और फाफ डु प्लेसिस 9 गेंदों में 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 18 May 2024 2:20 PM GMT

    विराट-फाफ ने आरसीबी को दिलाई शानदार शुरुआत

    इस नॉक-आउट मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बनाए। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना कोई नुकसान के 31 रन है।

  • 18 May 2024 1:46 PM GMT

    प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

    दोनों टीमों का यह मुकाबला नॉक-आउट की तरह है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केवल जीत हासिल कर 16 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो जाएगी। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 150 से ज्यादा रन बनाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 18 रनों से मात देनी होगी। ऐसा करने पर पर ही आरसीबी 14 प्वॉइंट्स और बेहतर नेट-रन-रेट के साथ प्लेऑफ में पहुंच पाएगी।

  • 18 May 2024 1:41 PM GMT

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा।

    चेन्नई सुपर किंग्स: शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी।

  • 18 May 2024 1:38 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

    चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा।

Created On :   18 May 2024 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story