RR vs LSG Updates: संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, राहुल और पूरन का अर्धशतक गया बेकार, राजस्थान ने लखनऊ को दी 20 रनों से मात

संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, राहुल और पूरन का अर्धशतक गया बेकार, राजस्थान ने लखनऊ को दी 20 रनों से मात
  • नए सीजन का दूसरा डबल हेडर आज
  • राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच
  • गुजरात-मुंबई के बीच होगा दूसरा मैच

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। सुपर संडे के दिन सीजन के पांचवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को एक हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में 20 रनों से मात दी। राजस्थान की इस जीत में कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि लखनऊ के लिए उपकप्तान निकोलस पूरन (नाबाद 64 रन) और कप्तान केएल राहुल (58 रन) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गईं।

कप्तान सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

मुकाबले की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जोस बटलर (11 रन) और यशस्वी जायसवाल (24 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को आक्रमक शुरुआत दिलाई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82 रन) और रियान पराग (43 रन) की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि पराग के पवेलियन लौटने के बादजूद कप्तान सैमसन ने अपनी शानदार पारी बरकरार रखते हुए राजस्थान को निर्धारित 20 ओवरों में 193 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया। इस दौरान ध्रुव जुरेल (नाबाद 20 रन) ने भी अंतिम ओवरों में एक तूफानी पारी खेली। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

राहुल-पूरन का अर्धशतक गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने एक के बाद एक राजस्थान के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसमें क्विंटन डी कॉक (4 रन), देवदत्त पड्डिकल (0 रन) और आयुष बडोनी (0 रन) को विकेट शामिल था। जबकि दीपक हुड्डा (26 रन) भी एक छोटी-सी आक्रमक पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (58 रन) और उपकप्तान निकोलस पूरन (नाबाद 64 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर लखनऊ की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन कप्तान राहुल के पवेलियन लौटते ही राजस्थान के गेंदबाजों ने एक बार फिर से लखनऊ को बैकफुट पर ढकेल दिया। अंत में निकोलस पूरन की नाबाद अर्धशतकीय पारी बेकार गई और लखनऊ को मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

Live Updates

  • 24 March 2024 5:50 PM IST

    बोल्ड ने भेजा क्विंटन डी कॉक को पवेलियन

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज क्विंंटन डी कॉक एक शानदार चौका लगाने के बाद ट्रेंट बोल्ड की गेंद पर नांद्रे बर्गर को कैच थमा बैठे। डी कॉक 5 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हुए। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 4 रन है।

  • 24 March 2024 5:26 PM IST

    लखनऊ के सामने 194 रनों का बड़ा लक्ष्य

    ओपनिंग बल्लेबाजों से मिली तूफानी शुरुआत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने महज 52 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। सैमसन की इस कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 193 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। जबकि विश्नोई और मोहसिन ने एक-एक विकेट चटकाए।

  • 24 March 2024 5:08 PM IST

    बिश्नोई की फिरकी में फंसे शिमरॉन हेटमायर

    रियान पराग के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिमरॉन हेटमायर सस्ते में आउट हो गए। हेटमायर को रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेटमायर 7 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 168 रन है।

  • 24 March 2024 4:57 PM IST

    अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे पराग

    पिछले सीजन बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित होने वाले रियान पराग ने नए सीजन के पहले ही मैच में शानदार पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पराग ने महज 29 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए। लेकिन अपने अर्धशतक से पहले पराग नवीन उल हक को एक और छक्का लगाने की कोशिश में हुड्डा को कैच थमाकर आउट हो गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन है। 

  • 24 March 2024 4:43 PM IST

    संजू सैमसन ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक बार फिर से सीजन के पहले मैच में धमाकेदार पारी खेलना जारी रखा है। मुश्किल समय में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सैमसन ने महज 34 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 2 चौके निकले। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 119 रन है।

  • 24 March 2024 4:35 PM IST

    सैमसन और पराग ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद बीच मैदान में उतरी संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने धमाकेदार साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज 34 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान के स्कोर को सौ रनों के पार पुहंचाया। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 12 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन है।  

  • 24 March 2024 4:26 PM IST

    सैमसन-पराग ने यश को लगाए तीन छक्के

    पारी के नौवें ओवर में युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर अपना पहला ओवर लेकर आए थे। जहां रियान पराग ने ओवर की दूसर गेंद पर छक्का लगाया। जिसके बाद ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कप्तान संजू सैमसन ने एक के बाद एक दो जबरदस्त छक्के लगाए। इसके साथ ही राजस्थान ने एक ही ओवर में 21 रन बटोर लिए। हालांकि, अगले ओवर में क्रुणाल ने किफायती गेंदबाजी की। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 89 रन है।

  • 24 March 2024 4:11 PM IST

    पावरप्ले में पचास के पार पहुंची राजस्थान रॉयल्स

    जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने राजस्थान को तूफानी शुरुआत दिलाई। जबकि तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान संजू सैमसन ने भी कुछ आक्रमक शॉर्ट्स खेलते हुए पावरप्ले ओवरों का खूब फायदा उठाया। इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए।

  • 24 March 2024 4:09 PM IST

    मोहसिन ने यशस्वी को दिखाया पवेलियन का रास्ता

    अपना लगातार तीसरा ओवर लेकर आए महसिन खान को संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने एक के बाद एक दो छक्के और एक चाका लगाया। लेकिन छक्का खाने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दमदार वापसी करते हुए मोहसिन ने यशस्वी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी जायसवाल 12 गेंदों में 24 रनों की तूफानी पारी के बाद आउट हुए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर पांच ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 49 रन है।

  • 24 March 2024 3:49 PM IST

    नवीन ने भेजा बटलर को पवेलियन

    इस मुकाबले के दूसरे ओवर में जोस बटलर ने नवीन उल हक पर दबाव बनाते हुए एक के बाद दो चौके लगा दिए। लेकिन नवीन ने दमदार वापसी करते हुए ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोस बटलर 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 13 रन है। 

Created On :   24 March 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story