RR vs DC Updates: रियान पराग के प्रहार से पस्त हुई दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स ने हासिल की लगातार दूसरी जीत

रियान पराग के प्रहार से पस्त हुई दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स ने हासिल की लगातार दूसरी जीत
  • राजस्थान ने जीता था अपना पहला मुकाबला
  • दिल्ली को झेलनी पड़ी थी पंजाब के हाथों हार
  • रियान पराग ने खेली 84 रनों की नाबाद पारी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पिछले एक हफ्ते में एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दी। राजस्थान की इस धमाकेदार जीत में युवा बल्लेबाज रियान पराग (नाबाद 84 रन) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही राजस्थान की टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है।

रियान पराग ने खेली शानदार पारी

मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पारी के आठवें ओवर तक महज 36 रनों पर राजस्थान ने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। इसमें यशस्वी जायसवाल (5 रन), कप्तान संजू सैमसन (15 रन) और जोस बटलर (11 रन) का विकेट शामिल था। इन तीनों ही अहम बल्लबाजों के पवेलियन लौटने के बाद रियान पराग ने एक के बाद एक आर अश्विन (29 रन) और ध्रुव जुरेल (20 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। जबकि सेट होने के बाद अंतिम ओवरों में रियान पराग ने शिमरोन हेटमायर (नाबाद 14 रन) के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 185 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए।

वॉर्नर-स्टब्स की पारियां गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती तीन ओवरों में 30 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन पारी के चौथे ओवर में नांद्रे बर्गर ने एक के बाद एक मिचेल मार्श (23 रन) और रिकी भुई (0 रन) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बावजूद डेविड वॉर्नर (49 रन) ने कप्तान ऋषभ पंत (28 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर दिल्ली के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज सेट होने के बाद बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 44 रन) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए दिल्ली को आखिरी ओवर तक मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन उनकी यह शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। राजस्थान की ओर से युजी चहल और नांद्रे बर्गर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 28 March 2024 8:56 PM IST

    सौ रनों के पार पहुंचा राजस्थान का स्कोर

    आर अश्विन के पवेलियन लौटने के बाद रियान पराग ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी शुरू करते हुए खलील अहमद को एक के बाद एक दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोल लिए। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पारी के 15वें ओवर में सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 108 रन है।

  • 28 March 2024 8:53 PM IST

    अक्षर पटेल ने अश्विन को भेजा पवेलियन

    जोस बटलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। लेकिन अक्षर पटेल ने अश्विन को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 93 रन है।

  • 28 March 2024 8:22 PM IST

    कुलदीप की फिरकी में फंसे जोस बटलर

    मुकाबले की शुरुआत से ही जूझ रहे जोस बटलर आखिरकार कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। बटलर 16 गेंदों में 11 रनों की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन है।

  • 28 March 2024 8:10 PM IST

    खलील ने कप्तान सैमसन को भेजा पवेलियन

    यशस्वी जायसवाल के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। संजू सैमसन को 15 रन के निजी स्कोर पर खलील अहमद ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पावरप्ले के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर महज 31 रन है।

  • 28 March 2024 7:47 PM IST

    मुकेश ने जायसवाल को भेजा पवेलियन

    इस मुकाबले के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने खतरनाक यशस्वी जायसवाल को एक शानदार इनस्विंग पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है। 

  • 28 March 2024 7:32 PM IST

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार।

    राजस्थान रॉयल्स: रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन।

  • 28 March 2024 7:07 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान।

    दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

Created On :   28 March 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story