PBKS vs CKS Updates: बल्ले के बाद गेंद से भी चमके सर रवींद्र जडेजा, धर्मशाला के मैदान पर चेन्नई ने पंजाब को दी करारी शिकस्त
- अपना 11वां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
- चेन्नई को मिली है पांच मैचों में जीत
- पंजाब को मिली चार मैचों में जीत
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में 28 रनों से जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में रवींद्र जडेजा (43 रन और 3 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर (3 विकेट और 16 रन) का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सीजन में अपनी छठवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए बड़ा कदम बढ़ाया। जबकि सातवीं हार के साथ इस सीजन पंजाब किंग्स का सफर समाप्त हो गया।
मुश्किल परिस्थितियों में चला जडेजा का बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (9 रन) एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) और शिवम दुबे (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि डेरिल मिचेल (30 रन) भी सेट होने के बाद आउट हो गए। इस तिहरे झटके के बाद मोईन अली और रवींद्र जडेजा ने एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन एक धीमी पारी के बाद मोईन अली (17 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा (43 रन) ने मिचेल सेंटनर (11 रन) और शार्दुल ठाकुर (17 रन) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवांकर 167 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पारी के दूसरे ही ओरव में तुषार देशपांडे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए एक एक के बाद एक जॉनी बेयरस्टो (7 रन) और राइली रूसो (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बाद प्रभसिमरन सिंह (30 रन) और शशांक सिंह (27 रन) की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंसकर पवेलियन लौट गए। टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। कप्तान सैम करन (7 रन), जितेश शर्मा (0 रन), आशुतोष शर्मा (3 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद राहुल चाहर (16 रन) और हरप्रीत ब्रार (नाबाद 17 रन) की स्पिन जोड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवांकर महज 139 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 5 May 2024 3:30 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।
Created On :   5 May 2024 3:29 PM IST