PBKS vs CKS Updates: बल्ले के बाद गेंद से भी चमके सर रवींद्र जडेजा, धर्मशाला के मैदान पर चेन्नई ने पंजाब को दी करारी शिकस्त

बल्ले के बाद गेंद से भी चमके सर रवींद्र जडेजा, धर्मशाला के मैदान पर चेन्नई ने पंजाब को दी करारी शिकस्त
  • अपना 11वां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
  • चेन्नई को मिली है पांच मैचों में जीत
  • पंजाब को मिली चार मैचों में जीत

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में 28 रनों से जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में रवींद्र जडेजा (43 रन और 3 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर (3 विकेट और 16 रन) का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सीजन में अपनी छठवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए बड़ा कदम बढ़ाया। जबकि सातवीं हार के साथ इस सीजन पंजाब किंग्स का सफर समाप्त हो गया।

मुश्किल परिस्थितियों में चला जडेजा का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (9 रन) एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) और शिवम दुबे (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि डेरिल मिचेल (30 रन) भी सेट होने के बाद आउट हो गए। इस तिहरे झटके के बाद मोईन अली और रवींद्र जडेजा ने एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन एक धीमी पारी के बाद मोईन अली (17 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा (43 रन) ने मिचेल सेंटनर (11 रन) और शार्दुल ठाकुर (17 रन) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवांकर 167 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पारी के दूसरे ही ओरव में तुषार देशपांडे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए एक एक के बाद एक जॉनी बेयरस्टो (7 रन) और राइली रूसो (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बाद प्रभसिमरन सिंह (30 रन) और शशांक सिंह (27 रन) की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंसकर पवेलियन लौट गए। टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। कप्तान सैम करन (7 रन), जितेश शर्मा (0 रन), आशुतोष शर्मा (3 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद राहुल चाहर (16 रन) और हरप्रीत ब्रार (नाबाद 17 रन) की स्पिन जोड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवांकर महज 139 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 5 May 2024 7:14 PM IST

    चेन्नई ने पंजाब के सामने खत्म किया हार का सिलसिला

    बल्लेबाजों के साधारण प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से मात दी। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने  पिछले पांच मैचों से पंजाब किंग्स के खिलाफ चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को भी खत्म किया। 

  • 5 May 2024 6:58 PM IST

    शार्दुल ठाकुर ने राहुल चाहर को किया क्लीन बोल्ड

    बल्ले से एक आक्रमक पारी खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए अपने पहले ही ओवर में राहुल चाहर को पवेलियन भेजकर पंजाब किंग्स को नौवां झटका दिया। राहुल चाहर 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 121 रन है।

  • 5 May 2024 6:40 PM IST

    सिमरजीत सिंह ने हर्षल पटेल को भेजा पवेलियन

    अपने शुरुआती दो ओवरों धारदार गेंदबाजी करने वाले सिमरजीत सिंह को हर्षल पटेल ने एक के बाद एक गेंदों पर छक्का और चौका लगाया। लेकिन सिमरजीत ने शानदार वापसी करते हुए हर्षल को 12 रन के निजी स्कोर पर समीर रिजवी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 91 रन है।

  • 5 May 2024 6:31 PM IST

    रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसे करन और आशुतोष

    अपने दूसरे ओवर में प्रभसिमरन सिंह का बड़ा विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने अपने आखिरी ओवर में एक के बाद एक सैम करन और आशुतोष शर्मा को पवेलियन भेजकर पंजाब किंग्स की सारी उम्मीदें खत्म कर की। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 79 रन है।

  • 5 May 2024 6:17 PM IST

    सिमरजीत सिंह ने जितेश शर्मा को भेजा पवेलियन

    इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने अपने पहले ही ओवर में धारदार गेंदबाजी करते हुए जितेश शर्मा को गोल्डन डक पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 72 रन है।

  • 5 May 2024 6:10 PM IST

    रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसे प्रभसिमरन सिंह

    मिचेल सेंटनर के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक और सेट बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। प्रभसिमरन सिंह 30 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में समीर रिजवी को कैच थमा बैठे। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 68 रन है।

  • 5 May 2024 6:07 PM IST

    मिचेल सेंटनर की फिरकी में फंसे शशांक सिंह

    एक के बाद एक जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म शशांक सिंह ने प्रभसिमरन सिंह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन मिचेल सेंटनर ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए शशांक को 27 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन है।

  • 5 May 2024 5:59 PM IST

    पावरप्ले में पंजाब किंग्स की टीम ने की वापसी

    एक ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो के पवेलियन लौटने के बाद प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम की पारी संभाली। इस समय पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 47 रन है।

  • 5 May 2024 5:44 PM IST

    तुषार देशपांडे ने बेयरस्टो और रूसो को भेजा पवेलियन

    पारी के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक जॉनी बेयरस्टो (7 रन) और राइली रूसो (0 रन) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 9 रन है।

  • 5 May 2024 5:20 PM IST

    चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

    कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल से मिली अच्छी शुरुआत के बाद मीडिल ओवर्स में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी एकदम से लड़खड़ा गई। हालांकि, अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा (43 रन) ने एक अच्छी पारी खेलकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया है।

Created On :   5 May 2024 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story