MI vs SRH Updates: सूर्यकुमार यादव ने लगाया धमाकेदार शतक, मुंबई ने हैदराबाद को सात विकटों से दी मात

सूर्यकुमार यादव ने लगाया धमाकेदार शतक, मुंबई ने हैदराबाद को सात विकटों से दी मात
  • अपना बारहवां मैच खेलेगी मुंबई
  • अपना ग्यारहवां मैच खेलेगी हैदराबाद
  • इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 16 गेंदें शेष रहते सात विकटों से मात दी। मुंबई इंडियंस की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (नाबाद 102 रन) ने अपनी शतकीय पारी के साथ अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी।

चावला और पांड्या ने शानदार गेंदबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत की। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने पावरप्ले के ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन इनफॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (11 रन) धीमी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि मयंक अग्रवाल (5 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, ट्रैविस हेड (48 रन) ने नितिश रेड्डी (20 रन) के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों तक पहुंचाया। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हैदराबाद पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। एक के बाद एक हेनरिक क्लासेन (2 रन), मार्को यान्सिन (17 रन), शाहबाज अहमद (10 रन) और अब्दुल समद (3 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 36 रन) ने अंतिम ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 173 रनों के अच्छे टोटल तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

सूर्या और तिलक की जोड़ी ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को सस्ते में गवां दिया। इसमें ईशान किशन (9 रन), रोहित शर्मा (4 रन) और नमन धीर (0 रन) का विकेट शामिल था। लेकिन इस तिहरे झटके के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर मुंबई इंडियंस की मुकाबले में वापसी कराई। जबकि सेट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में महज 13 ओवरों में 143 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार यादव ने शानदार छक्के के साथ अपना दूसरा आईपीएल शतक पूरा करते हुए मुंबई इंडियंस को एकतरफा जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव 102 रन और तिलक वर्मा 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और मार्को यान्सिन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 6 May 2024 1:41 PM GMT

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक।

    मुंबई इंडियंस: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।

  • 6 May 2024 1:36 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यान्सिन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

    मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा।

Created On :   6 May 2024 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story