MI vs RCB Updates: जसप्रीत बुमराह का फाइव विकेट हॉल, ईशान-सूर्या का तूफानी अर्धशतक, मुंबई 7 विकटों से जीती मुकाबला
- अपना पांचवां मैच खेले रही है मुंबई इंडियंस
- अपना छठवां मैच खेले रही है रॉयल चैलेंजर्स
- बेंगलुरु पर भारी पड़ी है मुंबई इंडियंस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के पच्चीसवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थीं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 27 गेंदें शेष रहते सात विकटों से एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस की इस जीत में जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) के फाइव विकेट हॉल के अलावा ईशान किशन (69 रन) और सूर्यकुमार यादव (52 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन), दिनेश कार्तिक (नाबाद 52 रन) और रजत पाटिदार (50 रन) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गई।
फाफ, पाटिदार और कार्तिक ने लगाया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। इनफॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली (3 रन) और अपना पहला मैच खेल रहे विल जैक्स (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन) और रजत पाटिदार (50 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आरसीबी का मीडिल ऑर्डर फेल साबित हुआ। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 53 रन) ने अंतिम ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 196 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया।
ईशान और सूर्यकुमार ने लगाया तूफानी अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। ईशान किशन (69 रन) और रोहित शर्मा (38 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने महज 51 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल ईशान किशन और अच्छी पारी के बाद रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए। लेकिन इस दोहरे झटके के बावजूद सूर्यकुमार यादव (52 रन) ने आरसीबी के गेंदबाजों को बैकफुट पर ही रखा। सूर्या ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोककर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। जबकि उनके पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 21 रन) और तिलक वर्मा (16 रन) की जोड़ी ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदें शेष रहते टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।
Created On :   11 April 2024 7:08 PM IST