LSG vs PBKS Updates: डेब्यू मैच में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मचाया भौकाल, जीता-जिताया मुकाबला 21 रनों से हारी पंजाब किंग्स

डेब्यू मैच में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मचाया भौकाल, जीता-जिताया मुकाबला 21 रनों से हारी पंजाब किंग्स
  • अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी पंजाब
  • अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी लखनऊ
  • केएल राहुल की जगह पूरन हैं कप्तान

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक हफ्ते में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के ग्यारहवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से मात देकर सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। लखनऊ की इस जीत में क्विंटन डी कॉक (54 रन) और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन (70 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी बेकार गई।

लखनऊ के सभी बल्लेबाजों ने दिखाया दम

मुकाबले की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने अच्छी शुरुआत की। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती चार ओवरों में 35 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन केएल राहुल 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पाड्डिकल भी 6 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद क्विंटन डी कॉक ने पहले मार्कस स्टोइनिस और फिर कप्तान निकोलस पूरन के साथ एक के बाद एक अच्छी साझेदारियां निभाई। लेकिन मार्कस स्टोइनिस भी सेट होने के बाद 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, क्विंटन डी कॉक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए शानदार अर्धशतकीय पार खेली। लेकिन 38 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलने के बाद डी कॉक भी पवेलियन लौट गए।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभालते हुए टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन महज 21 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद पूरन भी पवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अंतिम ओवरों में शानदार पारी खेलते हुए महज 21 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर 199 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया। पंजाब की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए। जबकि कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने भी एक-एक विकेट चटकाए।

डेब्यू पर चमके युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने महज 70 गेंदों में 102 रनों की शातकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान कप्तान शिखर धवन ने महज 30 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया। लेकिन अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने जॉनी बेयरस्टो (42 रन) को उनके अर्धशतक से पहले पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अपने अगले ओवर में मयंक ने दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन भेजकर इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह (19 रन) की तूफानी पारी को खत्म किया। मयंक यादव की रफ्तार की धार यही नहीं रुकी और उन्होंने अपने आखिरी ओवर में जितेश शर्मा (6 रन) को पवेलियन भेजकर मुकाबले का रूख बदल दिया।

मयंक यादव के बाद मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को मुकाबले से बिल्कुल बाहर कर दिया। मोहसिन ने अपने कमबैक स्पेल में एक के बाद एक कप्तान शिखर धवन (70 रन) और सैम करन (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दोनों ही युवा तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने महज पांच ओवरों में 39 रनों के भीतर अपने पांच बल्लेबाजों को गवां दिया। इसके बाद पंजाब की टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी। अंतिम ओवरों में लियम लिविंगस्टोन (28 रन) ने कुछ अच्छे शॉर्ट खेलकर तेजी से रन बनाए। लेकिन उनकी पारी केवल हार के अंतर को ही कम कर सकी। अंत में पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने तीन और मोहसिन खान ने दो विकेट हासिल किए।

Created On :   30 March 2024 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story