LSG vs DC Live Updates: कुलदीप यादव के बाद जैक फ्रेजर-मैकगर्क का धमाका, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को दी छह विकटों से शिकस्त
- अपना पांचवां मैच खेले रही है लखनऊ सुपर जायंट्स
- अपना छठवां मुकाबला खेले रही है दिल्ली कैपिटल्स
- दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी है सुपर जायंट्स
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के छब्बीवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का विजयरथ रोकते हुए छह विकटों से मात दी। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में कुलदीप यादव (3 विकेट) और जैक फ्रेजर-मैकगर्क (55 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आयुष बडोनी (नाबाद 55 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी बेकार गई।
आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की लाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन खलील अहमद ने एक के बाद एक क्विंटन डी कॉक (19 रन) और देवदत्त पाड्डिकल (3 रन) को पवेलियन भेजकर लखनऊ को दोहरा झटका दिया। जबकि पावरप्ले के बाद कुलदीप यादव ने भी एक के बाद एक स्टोइनिस (8 रन), पूरन (0 रन) और राहुल (39 रन) को पवेलियन भेजकर लखनऊ के टॉप ऑर्डर पस्त कर दिया। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर हुड्डा (10 रन) और पांड्या (3 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। सभी बल्लेबाजों के फेल होने के बाद युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (नाबाद 55 रन) और अरशद खान (नाबाद 20 रन) की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को 167 रनों के अच्छे टोटल तक पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और खलील अहमद ने दो विकेट हासिल किए।
जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करे उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, पृथ्वी शॉ ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन पृथ्वी शॉ (32 रन) भी बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क (55 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (41 रन) की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। हालांकि, जीत से पहले दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 15 रन) और शाई होप (नाबाद 11 रन) की जोड़ी ने तीन ओवर शेष रहते टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
Created On :   12 April 2024 7:02 PM IST