KKR vs SRH Updates: ईडन गार्डन्स के मैदान पर आया आंद्रे रसल और हेनरिक क्लासेन का तूफान, हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीती कोलकाता

ईडन गार्डन्स के मैदान पर आया आंद्रे रसल और हेनरिक क्लासेन का तूफान, हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीती कोलकाता
  • नए सीजन का पहला डबल हेडर आज
  • दूसरा मुकाबला कोलकाता-हैदराबाद
  • रसल ने लगाया 20 गेंदों में अर्धशतक

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। सीजन के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी। जहां अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक हाई-स्कोरिंग और बेहद करीबी मुकाबले में महज 4 रनों से मात दी। कोलकाता की इस धमाकेदार जीत में आंद्रे रसल (नाबाद 64 रन) और हर्षित राणा (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जहां रसल ने मुश्लिक परिस्थितियों में तूफानी पारी खेल टीम को विशालकाय टोटल तक पुहंचाया। वहीं युवा तेज गेंदबाज हर्षिक राणा ने आखिरी ओवर में महज 13 रनों का बचाव करते हुए टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई। जबकि दूसरी ओर सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन (63 रन) की धमाकेदार पारी बेकार गई।

शुरुआत में लड़खड़ाई केकेआर की बल्लेबाजी

मुकाबले की शुरुआत में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने नए कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। कोलाकाता की टीम ने आठ ओवरों के अंदर ही महज 51 रनों पर अपने कप्तान सहित चार बल्लेबाजों को गवां दिया। इसके बाद ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) ने रमनदीप सिंह (35 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर कोलकाता के स्कोर को सौ रनों के पार पुहंचाया। लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर एक बार फिर से कोलकाता को बैकफुट पर ढकेल दिया।

रसल और रिंकू ने कराई कोलाकाता की वापसी

टॉप छह बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद नाइट राइडर्स के दो सबसे बड़े फिनिशर आंद्रे रसल और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को पहली ही गेंद से रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। रसल और रिंकू की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए महज 33 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी निभाकर कोलकाता के स्कोर को सौ रनों तक पहुंचाया। हालांकि, पारी के अंतिम ओवर में टी नटराजन ने दमदार वापसी करते हुए रिंकू सिंह (23 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए महज 8 रन दिए। आंद्रे रसल (नाबाद 64 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से नटराजन ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

सनराइजर्स ने की थी बेहद ही शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। मयंक अग्रवाल (32 रन) और अभिषेक शर्मा (32 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 60 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। जिसके बाद एडन मार्करम (18 रन) और राहुल त्रिपाठी (20 रन) की जोड़ी ने भी एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन यह दोनों बल्लेबाज भी सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके। मीडिल ओवर्स में कोलकाता ने स्पिन गेंदबाजों ने अपने होम ग्राउंड पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बांध कर रखा।

हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी गई बेकार

टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेल ने युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (15 रन) के साथ आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए हैदराबाद को मुकाबले में बनाए रखा। क्लासेन ने महज 25 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक लगाकर मुकाबले का रूख बदल दिया। पारी के आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। जहां पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दमदार वापसी करते हुए शहबाज (16 रन) और क्लासेन (63 रन) को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही हर्षित ने एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 4 रनों की एक करीबी जीत दिलाई।

Created On :   23 March 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story