आईपीएल 2024: अहमदाबाद के मैदान पर टाइटंस के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- अपना 13वां मैच खेलेंगी दोनों टीमें
- प्लेऑफ में पहुंच चुकी है कोलकाता
- प्लेऑफ की रेस में गुजरात की टीम
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 63वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के लिए यह सीजन बिल्कुल विपरीत रही है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने 12 मुकाबलों में से 9 में जीत और महज 3 में हार के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम इतने ही मुकाबलों में 5 जीत और 7 हार के चलते प्लेऑफ में पहुंचने की लड़ाई लड़ रही है। इसलिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कोलकाता की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। जबकि गुजरात की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल विपरीत
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन बिल्कुल विपरीत रहा है। जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हैदराबाद एक और बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई को दो-दो मुकाबलों में मात दी है। जबकि टीम को चेन्नई, राजस्थान और पंजाब को खिलाफ हार मिली है। वहीं शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम को चेन्नई, पंजाब, लखनऊ, के खिलाफ एक-एक और दिल्ली, बेंगलुरु के खिलाफ दो-दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। जबकि टीम को मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान, पंजाब और चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है। इसलिए इस मुकाबले में प्लेऑफ में पहुंच चुकी कोलकाता की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। जबकि गुजरात की टीम अपनी छठवीं जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बने रहने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
कोलकाता पर भारी पड़ी है गुजरात
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की रायवलरी काफी नई है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में केवल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने बढ़ता बनाते हुए दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि कोलकाता को महज एक मुकाबले में जीत मिली है। इसके अलावा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की की केवल एक बार भिड़त हुई है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तीन विकटों से बाजी मारी थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वॉरियर।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा।
Created On :   13 May 2024 4:40 PM IST