GT vs CSK Updates: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने लगाया धमाकेदार शतक, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 35 रनों से जीती गुजरात टाइटंस
- अपना 12वां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
- चेन्नई को मिली है छह मैचों में जीत
- गुजरात को मिली है चार मैचों में जीत
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से मात दी। गुजरात टाइटंस की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल (104 रन) और साई सुदर्शन (103 रन) की शतकीय पारियों के बाद मोहित शर्मा (3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा। जबकि चेन्नई की टीम को इस सीजन अपनी छठवीं हार झेलनी पड़ी।
शुभमन और सुदर्शन ने लगाया शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की नई ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवरों में 210 रनों की यादगार साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई के हर एक गेंदबाज को अपने निशाने पर लेते हुए शतक ठोक दिया। शुभमन गिल ने महज 55 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की लाजवाब पारी खेली। लेकिन तुषार देशपांडे ने एक ही ओवर में दोनों ही शतकवीर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बाद अंतिम ओवरों में गुजरात की पारी धीमी हो गई। हालांकि, बावजूद इसके गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशालकाय टोट हासिल किया।
गुजरात टाइटंस ने की धारदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। एक के बाद एक रचिन रवींद्र (1 रन), अजिंक्य रहाणे (1 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस तिहरे झटके के बाद डेरिल मिचेल और मोईन अली की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाकर चेन्नई की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर से धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद डेरिल मिचेल (63 रन), मोईन अली (56 रन) और शिवम दुबे (21 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद राशिद खान ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक ही ओवर में रवींद्र जडेजा (18 रन) और मिचेल सेंटनर (0 रन) को आउट कर चेन्नई की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। हालांकि, थाला धोनी (नाबाद 26 रन) ने कुछ शानदार शॉर्ट्स खेलकर हार के अंतर को कम किया। लेकिन अंत में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर महज 196 रन ही बना सकी।
Live Updates
- 10 May 2024 8:28 PM IST
कप्तान शुभमन गिल ने लगाया तूफानी अर्धशतक
पिछले कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 130 रन है।
- 10 May 2024 8:22 PM IST
सुदर्शन और गिल ने निभाई शतकीय साझेदारी
कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की नई ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज 57 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई। यह इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए पहली शतकीय साझेदारी है। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 107 रन है।
- 10 May 2024 8:14 PM IST
साई सुदर्शन ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक
इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाजी साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए महज 32 गेंदों में सीजन का तीसरा अर्धशतक ठोक दिया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 9 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 94 रन है।
- 10 May 2024 8:03 PM IST
शुभमन और सुदर्शन ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की नई ओपनिंग जोड़ी ने अपनी शानदार शुरुआत को बरकरार रखते हुए महज 33 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 58 रन है।
- 10 May 2024 7:46 PM IST
शुभमन-सुदर्शन ने दिलाई शानदार शुरुआत
कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की नई ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवरों में 32 रन बनाए। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 32 रन है।
- 10 May 2024 7:14 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
गुजरात टाइटंस: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरथ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।
- 10 May 2024 7:10 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
Created On :   10 May 2024 7:04 PM IST