SRH vs GT Updates: गुजरात टाइटंस का लगातार दूसरा मैच चढ़ा बारिश के भेंट, सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

गुजरात टाइटंस का लगातार दूसरा मैच चढ़ा बारिश के भेंट, सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई
  • गुजरात टाइटंस का टूर्नामेंट हुआ खत्म
  • लगातार दूसरा मैच चढ़ा बारिश के भेंट
  • एक प्वॉइंट्स के साथ हैदराबाद क्वालिफाई

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। लगभग तीन घंटे के इंतजार के बाद मैच ऑफिशियल्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। इस मुकाबले के दो प्वॉइंट्स को दोनों टीमों में बांट दिया गया। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 15 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाले तीसरी टीम बन गई। जबकि गुजरात टाइटंस का आखिरी लीग मुकाबला भी बारिश के भेट चढ़ गया।

हैदराबाद ने किया प्लेऑफ में क्वालिफाई

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने इस होम मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करना चाहती थी। हालांकि, बारिश ने उनका यह काम और आसान कर दिया। हैदराबाद को बिना मुकाबला खेले एक प्वॉइंट मिल गया। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम 13 मुकाबलों में 15 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि हैदराबाद एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी या फिर कोलकाता के खिलाफ पहला क्वालिफायर। इसका फैसला टीम के आखिरी लीग मुकाबले के बाद होगा।

गुजरात का लगातार दूसरा मैच हुआ रद्द

पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ एक-एक प्वॉइंट शेयर करने के बाद ही गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई थी। अब लगातार दूसरे मुकाबला रद्द होने के साथ गुजरात टाइटंस के लिए इस टूर्नामेंट खत्म हो गया है। लगातार दो सीजन फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन अपने 14 मुकाबलों में से महज 5 मुकाबले ही जीत सकी। जबकि टीम के दो मुकाबले बारिश से भेंट चढ़ गए। इसके साथ 14 मुकाबलों में 12 प्वॉइंट्स के साथ टीम के लिए यह सीजन खत्म हो गया है। गुजरात फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में नीचे से तीसरे नंबर पर मौजूद है।

Created On :   16 May 2024 4:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story