आईपीएल 2024: अहमदाबाद में गुजरात के टाइटंस और पंजाब के किंग्स की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

अहमदाबाद में गुजरात के टाइटंस और पंजाब के किंग्स की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • अपना चौथा मुकाबला खेलेंगी दोनों टीमें
  • तीन में से दो मुकाबले जीती है गुजरात
  • तीन में से दो मुकाबले हारी है पंजाब

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का सत्रहवां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत एकदम अलग रही है। जहां गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने शुरुआती तीन मैचों में से दो जीत हासिल की है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को अपने शुरुआती तीन मैचों में महज एक जीत मिली है। इसलिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में गुजरात की टीम अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। जबकि पंजाब किंग्स लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों की अलग-अलग शुरुआत

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों टीमों के लिए इस नए सीजन की शुरुआत एकदम अलग रही है। जहां युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर सीजन का आगाज किया। जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त थमाई। वहीं अनुभवी कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने भी सीजन का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ की थी। लेकिन अगले दो मुकाबले में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसलिए इस मुकाबले में गुजरात की नजर सीजन में अपनी तीसरी जीत पर होगी। जबकि पंजाब किंग्स हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।

पंजाब किंग्स पर भारी पड़ी है गुजरात

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों की रायवलरी काफी नई है। पिछले दो सीजन में दोनों टीमें कुल तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलीं हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने बढ़त बनाते हुए दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम केवल एक ही मुकाबला जीत सकी है। इसके अलावा अगर पिछले सीजन की बात करें तो यहां भी गुजरात की टीम पंजाब पर भारी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए इकलौते मुकाबले में टाइटंस ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद और दर्शन नालकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।

Created On :   4 April 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story