GT vs KKR Updates: अहमदाबाद में बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
- बारिश की वजह से मुकाबला हुआ रद्द
- प्लेऑफ में पहुंच चुकी है कोलकाता
- प्लेऑफ की रेस में बाहर हुई गुजरात
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 63वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लगभग तीन घंटे के इंतजार के बावजूद मुकाबला शुरू नहीं हो सका। अंत में मैच ऑफिशियल्स ने मैदान की हालत को देखते हुए मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। इस मुकाबले के दो प्वॉइंट्स को दोनों टीमों में एक-एक बांट दिया गया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 19 प्वॉइंट्स के साथ लीग स्टेज में टॉप-2 में अपना स्थान हासिल कर लिया। जबकि 13 मैचों में 11 प्वॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
कोलकाता का टॉप-2 का टिकट पक्का
अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि, टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक और मुकाबला जीतना जरूरी था। लेकिन गुजरात के खिलाफ इस रद्द हुए मुकाबले के बाद टीम के एक प्वॉइंट मिल गया। इसके साथ ही अब कोलकाता की टीम 13 मैचों के बाद 19 प्वॉइंटस पर पहुंच गई। इसके साथ ही टीम अब लीग स्टेज खत्म होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 में बरकरार रहेगी क्योंकि राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर किसी भी अन्य टीम के पार 18 प्वॉइंट्स से आगे बढ़ने का मौका नहीं है। इसका मतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इसी अहमदाबाद के मैदान पर इस सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी।
गुजरात हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर
गुजरात टाइटंस की टीम इस मुकाबले से पहले 12 मुकाबलों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी। लेकिन बारिश की वजह से रद्द हुए इस मुकाबले के बाद टीम को दो प्वॉइंट्स कमाने का मौका गंवाना पड़ा। इसके साथ ही अपने पहले सीजन में ट्रॉफी उठाने के बाद दूसरे सीजन में फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस के लिए 13 मैचों में 11 प्वॉइंट्स के साथ इस सीजन में सफर समाप्त हो गया। गुजरात अपना आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस मुकाबले में जीत या हार टीम के लिए कोई मायने नहीं रखेगी। हालांकि, आखिरी मुकाबले जीत के साथ टीम प्वॉइंट्स टेबल में थोड़ा ऊपर की ओर बढ़ना चाहेगी।
Created On :   13 May 2024 10:42 PM IST