आईपीएल 2024: धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद बड़े विवाद में फंसे रियान पराग, यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री आई सामने
- आईपीएल के इस सीजन जमकर चला पराग का बल्ला
- इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी
- सीजन खत्म होते ही पराग की सर्च हिस्ट्री आई सामने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब समाप्त हो चुका है। इस पूरे सीजन कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसमें राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग भी शामिल रहे। पिछले कई सीजन से खराब प्रदर्शन करने वाले रियान पराग ने इस सीजन अपने बल्ले की जौहर बिखेरते हुए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। हालांकि, पूरे सीजन अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रियान पराग आईपीएल खत्म होते ही एक नए विवाद में फंस गए हैं।
पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री आई सामने
दरअसल, आईपीएल खत्म होते ही रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री सामने आ गई है। पराग की इस यूट्यूब सर्च हिस्ट्री ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब हिस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान को सर्च किया है। हालांकि, उन्होंने केवल एक्ट्रेसेज के नाम ही सर्च नहीं किए हैं। दोनों ही एक्ट्रेसेज के नाम के आगे सर्च हिस्ट्री में हॉट लिखा हुआ है। रियान पराग के इस यूट्यूब सर्च हिस्ट्री की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री की फोटोज और वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अचानक यह सब कैसे सामने आया? दरअसल, रियान पराग अपना एक गेमिंग चैनल भी चलाते हैं। अपने इस यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। इसी तरह एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पराग यूट्यूब पर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक खोज रहे थे। इस दौरान पराग की ओर से अपना यूट्यूब सर्च बॉक्स खोलते ही पुरानी सर्च हिस्ट्री सामने आ गई।
पूरे सीजन जमकर चला पराग का बल्ला
रियान पराग पिछले छह सालों से आईपीएल खेल रहे हैं। वह साल 2018 आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। हालांकि, उसके बाद से लगातार पांच आईपीएल सीजन में पराग कुछ भी खास नहीं कर सके। जबकि आईपीएल का पिछले सीजन में वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। इसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। लेकिन इस सीजन उन्होंने अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए महज 14 पारियों में 52 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बना दिए। रियान पराग इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नंबर पर रहे।
Created On :   27 May 2024 9:12 PM IST