DC vs CSK Updates: एमएस धोनी की तूफानी पारी के बावजूद हारी चेन्नई, दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से जीता मुकाबला
- अपना तीसरा मुकाबले खेल रही हैं दोनों टीमें
- अपने दोनों मुकाबले जीती है चेन्नई की टीम
- अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है दिल्ली
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक हफ्ते में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सुपर संडे के दिन सीजन के तेरहवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। विशाखापट्टनम डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से मात देकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में डेविड वॉर्नर (52 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (नाबाद 37 रन) की ताबड़तोड़ पारी बेकार गई।
वॉर्नर और ऋषभ ने लगाया तूफानी अर्धशतक
मुकाबले की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर (52 रन) पवेलियन लौट गए। जबकि पृथ्वी शॉ (43 रन) अपने अर्धशतक से पहले ही चलते बने। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर एक छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन मथीशा पथिराना ने एक ही ओवर में दो शानदार यॉर्कर्स पर मिचेल मार्श (18 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (0 रन) दोनों को पवेलियन भेज दिया। बावजूद इसके कप्तान ऋषभ पंत ने सेट होने के बाद अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी वापसी के बाद पहली फिफ्टी लगाई। हालांकि, पथिराना ने ऋषभ पंत (51 रन) को अर्धशतक के बाद चलता किया। सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 191 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
एमएस धोनी की धमाकेदार पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। खलील अहमद ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) और रचिन रवींद्र (2 रन) की इनफॉर्म ओपनिंग जोड़ी को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इस दोहरे झटके के बाद अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर चेन्नई की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन सेट होने के बाद डेरिल मिचेल (34 रन) बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। हालांकि, अजिंक्य रहाणे ने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन मुकेश कुमार ने एक के बाद अजिंक्य रहाणे (45 रन), समीर रिजवी (0 रन) और शिवम दुबे (18 रन) को भी पवेलियन भेजकर चेन्नई को मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया। हालांकि, अंतिम ओवरों में एमएस धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन उनकी यह धमाकेदार पारी सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी। अंत में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रनों से गवांना पड़ा। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने तीन और खलील अहमद ने दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 31 March 2024 9:04 PM IST
दिल्ली का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार
एक ही ओवर में मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की पारी संभालते हुए पारी के 18वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर दिल्ली के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 162 रन है। - 31 March 2024 8:51 PM IST
पथिराना ने दिल्ली को दिया दोहरा झटका
एक के बाद एक डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान पंत के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाने वाले मिचेल मार्श सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। मथीशा पथिराना ने एक ही ओवर में पहले मिचेल मार्श (18 रन) और फिर ट्रिस्टन स्टब्स (0 रन) को शानदार यॉर्कर्स पर दोनों बल्लेबाजों के स्टम्स उड़ा दिए। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 134 रन है।
- 31 March 2024 8:32 PM IST
जडेजा ने पृथ्वी शॉ को भेजा पवेलियन
सीजन के शुरुआती दो मुकाबले में नहीं खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने अपनी कमबैक पारी में कमाल की बल्लेबाजी की। लेकिन रवींद्र जडेजा को एक छक्का लगाकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाने के बाद पृथ्वी शॉ अपने अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा ने पृथ्वी शॉ को 43 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच कराया। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 104 रन है। - 31 March 2024 8:26 PM IST
अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे वॉर्नर
इस अहम मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर को 52 रन के निजी स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया। डेविड वॉर्नर की इस शानदार पारी के खत्म करने के लिए मथीशा पथिराना ने एक फ्लाइंग कैच लपका। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 95 रन है।
- 31 March 2024 8:20 PM IST
डेविड वॉर्नर ने लगाया तूफानी अर्धशतक
मुकाबले की शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर ने सेट होने के बाद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 91 रन है। - 31 March 2024 8:03 PM IST
पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर पचास के पार
शुरुआती चार ओवरों में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में जमकर धावा बोला। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने दीपक चाहर के ओवर में 18 रन और मुस्ताफिजुर रहमान के ओवर में 20 रन बटोरकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 62 रन है। - 31 March 2024 7:56 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स ने की धीमी शुुरुआत
इस मुकाबले के शुरुआती तीन ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। इस दौरान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने शुरुआती तीन ओवरों में महज 19 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। इस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 19 रन है।
- 31 March 2024 7:17 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर।
दिल्ली कैपिटल्स: सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जैक फ्रेजर-मैकगर्क।
- 31 March 2024 7:08 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
Created On :   31 March 2024 7:06 PM IST