CSK vs PBKS Updates: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल, चेपॉक के मैदान पर पंजाब ने चेन्नई को दी मात
- अपना दसवां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
- चेन्नई को मिली है पांच मैचों में जीत
- पंजाब को मिली तीन मैचों में जीत
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 गेंदें शेष रहते सात विकटों से मात दी। पंजाब किंग्स की इस धमाकेदार जीत में हरप्रीत ब्रार (2 विकेट) और जॉनी बेयरस्टो (46 रन) सहित सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62 रन) की कप्तानी पारी बेकार गई। इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी।
कप्तान ऋतुराज ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन हरप्रीत ब्रार ने अपनी फिरकी का जादू कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक अजिंक्य रहाणे (29 रन) और शिवम दुबे (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ही ओवर में राहुल चाहर ने रवींद्र जडेजा (2 रन) को भी पवेलियन भेजकर चेन्नई को बैकफुट पर ढकेल दिया।
हालांकि, इस तिहरे झटके के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इम्पैक्ट प्लेयर समीर रिजवी के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन एक धीमी पारी के बाद समीर रिजवी (21 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62 रन) ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए लगातार तीसरे मैच में पचास रनों का आंकड़ा पार किया। जबकि उनके पवेलियन लौटने के बाद मोईन अली (15 रन) और एमएस धोनी (14 रन) ने अंतिम ओवरों में कुछ शानदार शॉर्ट्स खेलकर टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 162 रनों का टोटल तक पहुंचाया।
पंजाब के सभी बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह (13 रन) को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने राइली रूसो के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन अपने अर्धशतक से पहले जॉनी बेयरस्टो (46 रन) पवेलियन लौट गए। हालांकि, राइली रूसो ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन राइली रूसो (43 रन) भी अपने अर्धशतक से पहले आउट हो गए।
हालांकि, इस झटके के बाद शशांक सिंह और कप्तान सैम करन की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पंजाब को एकतरफा जीत दिलाई। शशांक सिंह (नाबाद 25 रन) और सैम करन (नाबाद 26 रन) की जोड़ी ने छह ओवरों में 50 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर 13 गेंदें शेष रहते सात विकटों से चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होम ग्राउंड पर करारी मात दी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रिचर्ड ग्लीसन, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 1 May 2024 8:54 PM IST
धीमी पारी के बाद पवेलियन लौटे समीर रिवजी
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभालने वाले इम्पैक्ट प्लेयर समीर रिजवी एक धीमी पारी खेल पवेलियन लौट गए। कगिसो रबाडा की गेंद पर एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में समीर रिजवी 21 रन बनाकर हर्षल पटेल को कैच थमा बैठे। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 111 रन है।
- 1 May 2024 8:47 PM IST
सौ रनों के पार पहुंचा चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर
एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और समीर रिजवी ने टीम की पारी संभालते हुए पारी के 15वें ओवर में सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन है।
- 1 May 2024 8:24 PM IST
राहुल चाहर की फिरकी में फंसे रवींद्र जडेजा
एक ही ओवर में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा को 2 रन के निजी स्कोर पर राहुल चाहर ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन है।
- 1 May 2024 8:17 PM IST
ब्रार की फिरकी में फंसे रहाणे और शिवम दुबे
अपने पहले ओवर में किफायती साबित होने वाले हरप्रीत ब्रार ने दूसरे ओवर में सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 29 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगली ही गेंद पर उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज शिवम दुबे को भी गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 67 रन है।
- 1 May 2024 7:59 PM IST
ऋतुराज-रहाणे ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी सधी हुई शुरुआत के बाद पावरप्ले अंतिम ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 55 रन है।
- 1 May 2024 7:52 PM IST
ऋतुराज और रहाणे ने दिलाई शानदार शुरुआत
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे की ओपनिंग जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवरों में 20 रन बनाए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन है।
- 1 May 2024 7:27 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
चेन्नई सुपर किंग्स: समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी।
- 1 May 2024 7:26 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   1 May 2024 7:05 PM IST