आईपीएल 2024: चेपॉक के मैदान पर सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स की टक्कर, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेपॉक के मैदान पर सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स की टक्कर, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • अपना पांचवां मुकाबला खेलेगी सुपर किंग्स
  • अपना चौथा मुकाबला खेलेगी नाइट राइडर्स
  • नाइट राइडर्स पर भारी पड़ी है सुपर किंग्स

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बाईसवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के इस नए सीजन की शुरुआत एक-दूसरे से काफी अलग रही है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चार मुकाबलों में से दो में जीत और दो में हार मिली है। इसलिए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में नाइट राइडर्स की टीम जीत का चौका मारने के के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि सुपर किंग्स की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से अलग

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों के लिए इस नए सीजन की शुरुआत एक-दूसरे से काफी अलग रही है। जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। वहीं युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुरुआती दो मैचों में बेंगलुरु और गुजरात को मात दी थी। लेकिन पिछले दो मैचों में टीम को दिल्ली और हैदराबाद के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। इसलिए इस मुकाबले में कोलकाता की नजर जीत का चौका लगाने पर होगी। जबकि सुपर किंग्स की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।

कोलकाता पर भारी पड़ी है सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की रायवलरी काफी पुरानी है। दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में कुल 29 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बढ़त बनाते हुए 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 10 मुकाबलों में जीती मिली है। वहीं एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकल सका था। इसके अलावा चेपॉक के मैदान पर भी होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। इस मैदान पर दोनों टीमें कुल 10 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जहां सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि नाइट राइडर्स की टीम महज 3 मैच जीत सकी है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल/समीर रिजवी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे/महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर, मिचेल सेंटनर।

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रमनदीप सिंह।

Created On :   8 April 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story